लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में शुक्रवार रात पूजा हॉस्पिटल के सामने पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना में अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। पलिया महिगवां लखनऊ बिजेंद्र निवाई पिछले करीब 13 साल से पूजा हॉस्पिटल, जानकीपुरम में कार्यरत हैं। बिजेंद्र ने बताया शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे हॉस्पिटल के सामने मरीजों की गाड़ी पार्क करने को लेकर सामने रहने वाले विनय सिंह पुत्र ध्रुव सिंह से कहासुनी हो गई। विवाद के बाद वह हॉस्पिटल के अंदर चले गए। कुछ देर बाद फायरिंग की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकले तो एक व्यक्ति, जिसने अपना नाम मोनू पुत्र राजेश बताया, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप है कि इसके बाद विनय सिंह नाम का व्यक्ति अपने घर के अंदर लेकर चला गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर पुलिस से शिकायत किए जाने की बात कही जा रही है। इंस्पेक्टर गुडंबा का कहना है मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।
https://ift.tt/3vs9A1U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply