DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जाट इंटर कॉलेज में दानदाताओं का भव्य सम्मान समारोह:कॉलेज का जीर्णोद्धार समाज ने कराया शुरू, संस्था की जमीन बिक्री पर उठाए सवाल

मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड स्थित जाट इंटर कॉलेज में रविवार को दानदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज के जीर्णोद्धार में योगदान देने वाले दानदाताओं को मोमेंटो और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की जमीन की अवैध बिक्री और कब्जे को लेकर गंभीर सवाल भी उठाए गए। प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि उन्होंने 1 अप्रैल को कार्यभार संभाला था। तभी जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) का आदेश आया था कि कॉलेज की कक्षाएं केवल चार कमरों में संचालित की जाएं। 14 सेक्शनों के लिए यह स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण थी। इस चुनौती का सामना करने के लिए शिक्षकों ने आगे बढ़कर छह से सात लाख रुपये एकत्रित किए और जर्जर कमरों की मरम्मत शुरू कराई। इसके बाद समाजसेवी अमित चौधरी, सचिन राणा और विनय पवार ने नए कमरे बनवाने का बीड़ा उठाया, जिससे कॉलेज की अध्ययन व्यवस्था पटरी पर लौट आई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी इस प्रयास से प्रभावित होकर 11,000 रुपये का योगदान दिया। प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि 3 अगस्त को भी दानदाताओं का सम्मान किया गया था। समाज की निरंतर सहयोग भावना के चलते आज फिर नए दानदाताओं को सम्मानित करने का अवसर मिला। 2 जनवरी को कॉलेज स्थापना दिवस के अवसर पर पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित करने की योजना है। कार्यक्रम में शामिल जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने समाज के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि 1935 में स्थापित यह संस्था बुजुर्गों की धरोहर है, जिसे बचाने में समाज के भामाशाहों का योगदान प्रशंसनीय है। हालांकि, बालियान ने संस्था की जमीन को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि कॉलेज के पास लगभग 40 एकड़ भूमि थी, जिसका एक बड़ा हिस्सा अब कब्जे में है या अवैध रूप से हस्तांतरित किया जा चुका है। बालियान ने 1964 के कानून का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी संस्था अपनी जमीन दूसरी संस्था को हस्तांतरित नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को जेल भेजा जाना चाहिए। जाट महासभा मार्च महीने में दस्तावेजों के आधार पर इस प्रकरण को माननीय न्यायालय और शासन-प्रशासन के समक्ष उठाएगी तथा जमीन को कब्जा मुक्त कराने का अभियान चलाएगी। समारोह में मौजूद सभी वक्ताओं ने दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और समाज से आगे भी इस शैक्षणिक धरोहर की सेवा में सहयोग देने की अपील की।


https://ift.tt/U0YMJyu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *