मिर्जापुर देहात कोतवाली पुलिस ने 14 माह पुराने तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने साजिश के तहत जहरीला पदार्थ खिलाकर तीन लोगों की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। यह मामला 4 सितंबर 2025 को टीकापुर मसारी गांव निवासी तोता देवी पत्नी मुन्नूलाल की तहरीर से सामने आया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके परिवार के सदस्यों को साजिश के तहत जहरीला पदार्थ खिलाया गया। तहरीर के अनुसार, 6 अक्टूबर 2024 को एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान परोसे गए “बरा” में विषैला पदार्थ मिलाया गया था। विषैला “बरा” खाने के बाद कुल पांच लोग बीमार पड़ गए थे। इनमें से इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का उपचार कर उनकी जान बचाई जा सकी। घटना के बाद विभिन्न आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं। लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात में गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में उप-निरीक्षक सुरेश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को नामजद आरोपी आशीष कुमार बिंद पुत्र रमाशंकर और रमाशंकर पुत्र स्वर्गीय टेढ़ई बिंद, निवासीगण टीकापुर मसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। साक्ष्यों के आधार पर उनके विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर पिता-पुत्र को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस जघन्य कृत्य में शामिल अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है, ताकि मामले में संलिप्त सभी पहलुओं का पूरी तरह से खुलासा किया जा सके।
https://ift.tt/eFI8Csm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply