कानपुर के घाटमपुर में आयोजित तहसील दिवस में एक फरियादी ने जल निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फरियादी का कहना है कि वे चार बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी हर बार गलत आख्या लगाकर मामले को निपटा रहे हैं। सजेती थाना क्षेत्र के समूही भटपुरवा निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति ने कानपुर एडीएम को शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान खड़ंजा और आरसीसी सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। प्रमोद कुमार प्रजापति ने बताया कि वह लगातार चार बार से तहसील दिवस में इस संबंध में शिकायत कर रहे हैं। हालांकि, जल निगम के अधिकारी हर बार गलत रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निस्तारित कर देते हैं। उन्होंने एडीएम से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। एडीएम ने फरियादी को आश्वासन दिया और जल जीवन मिशन के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। तहसील दिवस में प्राप्त अन्य शिकायतों के संबंध में भी एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को समय पर निस्तारण के निर्देश दिए।
https://ift.tt/rxbkNpX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply