जलेसर कोतवाली क्षेत्र के पिलखतरा गांव में स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर में लगातार दूसरे दिन मूर्ति खंडित की गई है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सूचना मिलने पर एसडीएम भावना विमल और क्षेत्राधिकारी (सीओ) मौके पर पहुंचे। यह मंदिर गांव के बाहर स्थित है। मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा लगभग 35 वर्ष पुरानी है, जिसे मोहन गिरी बाबा ने अपने हाथों से बनाया था। ग्रामीणों की इस प्रतिमा से गहरी आस्था जुड़ी हुई है। पहले दिन अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा की गर्दन तोड़ दी थी। मंगलवार को स्थिति और बिगड़ गई जब उन्हीं तत्वों ने प्रतिमा को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया और उसे बुरी तरह खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसडीएम भावना विमल और क्षेत्राधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। हालांकि, लगातार दूसरे दिन हुई इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने ‘प्रशासन मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि अज्ञात शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि माहौल बिगाड़ने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीण इस घटना को माहौल खराब करने की सोची-समझी साजिश बता रहे हैं। वे दोषियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 35 साल पुरानी इस प्रतिमा के खंडित होने के बाद, पुलिस के लिए दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गई है।
https://ift.tt/2ELveZ4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply