तारीख : आज, 16 दिसंबर
समय : तड़के 3.33 बजे मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 7 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। हादसे के घंटेभर बाद रेस्क्यू शुरू हो सका। चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर होते ही बम जैसा धमाका हुआ। बसों में लोग चीखते रहे। कोई शीशा तोड़कर खिड़की से कूदा। 102 मिनट बाद पहला मरीज एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। दैनिक भास्कर की टीम मौके पर पहुंची। चश्मदीदों और रेस्क्यू करने वालों से बात की। जिसमें सामने आया कि सबसे पहले थाना बलदेव एरिया में एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 127 के पास ब्रेजा, अर्टिगा और स्विफ्ट डिजायर कार आपस में टकराईं। इसी के पीछे वॉल्वो बस ने जोरदार टक्कर मारी। फिर पीछे से एक और बस आकर भिड़ गई। इतने में जोरदार धमाके के साथ इसी पीछे वाली बस में आग लगी। फिर तुरंत एक-एक कर 6 और बसें पीछे से टकरा गईं। सभी गाड़ियां जलने लगीं। तड़के 4 बजे राहगीर ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। करीब 10 मिनट के अंदर बलदेव थाना पुलिस पहुंची। फिर करीब 4.30 बजे फायर ब्रिगेड और एसपी देहात मौके पर पहुंचे। भीषण आग को देखते हुए मथुरा, रिफाइनरी और हाथरस से फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां पहुंचीं। एक-एक कर 14 एंबुलेंस पहुंचीं। पहला मरीज मथुरा जिला अस्पताल में 5.15 बजे लाया गया। हादसों में घायल 66 लोगों की लिस्ट सामने आई है। इन घायलों को वृंदावन के जिला संयुक्त अस्पताल, मथुरा जिला अस्पताल और आगरा के SRN मेडिकल कॉलेज भेजा गया। 2 तस्वीरें देखिए- रेस्क्यू में 50 लोग लगे
फायर ब्रिगेड, एक्सप्रेस वे कर्मचारी, मथुरा के 9 थानों की पुलिस, मेडिकल स्टाफ के कुल 50 लोगों ने रेस्क्यू 4.30 बजे शुरू किया। आग बुझाने में घंटेभर लग गए। बसों में टुकड़े में जली डेड बॉडी मिलीं। इन्हें 17 बैग में भरकर मथुरा के पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया। सुबह करीब 7 बजे DM चंद्र प्रकाश सिंह, SSP श्लोक कुमार पहुंचे। सुबह करीब 10.30 बजे रेस्क्यू खत्म हुआ। 6 घंटे बाद एक्सप्रेस वे को यातायात के लिए खोला गया। 72 घंटे पुलिस बॉडी को पहचान के लिए रखेगी
पुलिस के मुताबिक, डेड बॉडी टुकड़ों में है, ऐसे में अभी पहचान नहीं हो पा रही है। बॉडी को पहचान के लिए 72 घंटे मोर्चरी में रखा जाएगा। CMO राधा बल्लभ ने बताया- दो टीम पोस्टमॉर्टम करेंगी। शवों की शिनाख्त के लिए DNA टेस्ट कराया जाएगा। पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी रखने वाले 17 बैग पहुंचे हैं। इनमें जले हुए लोगों के टुकड़े रखे हैं। यह सभी हादसे वाली जगह से लाए गए हैं। रेस्क्यू की 3 तस्वीरें देखिए-
गांव वाले बोले- 20 एंबुलेंस से 150 लोगों को भेजा गया
पास के गांव के रहने वाले भगवान दास ने बताया- जब गाड़ियां आपस में टकराईं तो ऐसा लगा, जैसे गोली चली हो। तेज धमाका हुए। पूरा गांव आनन-फानन यहां भागकर आया है। सभी लोगों ने तत्काल मदद की। करीब 20 एंबुलेंस से 100-150 लोगों को ले जाया गया। जब हादसा हुआ तो कोहरा कम था। दो-तीन कार और 6 बसें जली हैं। सुनील बोले- कार में आवाज आई तो गाड़ी रोकी, पीछे से कई बसें भिड़ गईं
चश्मदीद सुनील कुमार यादव ने बताया- हम लोग जौनपुर से मंत्री के यहां से आ रहे थे। दिल्ली जा रहे थे। अंधेरा बहुत छाया था। रास्ते में अचानक गाड़ी आवाज की। हम लोग आनन-फानन उतरे, जैसे अपनी कार का गेट खोलकर नीचे उतरे तो पीछे से बसें एक-एक कर टकराने लगीं। मौके पर चीख-पुकार मच गई। कोई बस से उतरने की जद्दोजहद कर रहा तो कोई शीशा तोड़कर कूद रहा। महिला बोली- झटका लगा, फिर गाड़ियों में आग लग गई
हादसे की चश्मदीद महिला ने बताया कि पहले अचानक तेज झटका लगा और देखते ही देखते गाड़ियों में आग लग गई। टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई, लोग चीख-पुकार करने लगे और कुछ ही पलों में बसों व कारों से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद शुरू की और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। सफारी सवार युवक बोला- अयोध्या से दिल्ली जा रहे थे
सफारी कार सवार एक युवक ने बताया- मैं अयोध्या से दिल्ली जा रहा था और कार में सभी लोग सो रहे थे। अचानक जोरदार झटका लगा और कार टकरा गई। सिलेंडर ब्लास्ट जैसे धमाके हो रहे थे, हर तरफ चीख-पुकार मची थी
लखनऊ से दिल्ली जा रहे प्रशांत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे हम लोग आगरा से आगे निकले। अचानक बस रुकी, लोग चिल्लाने लगे। बस का दरवाजा फंस गया था तो उसे धक्का देकर खोला। महिलाओं और बच्चों की मदद की। नीचे आकर देखा तो आगे कई बसें थीं। कुछ में आग लगी थी। अचानक धमाके होने लगे, जैसे- सिलेंडर फट रहे हों। कई यात्रियों के मोबाइल, लैपटॉप भी बस में जल गए हैं। उस मंजर को याद करते ही डर सा लगता है। रेस्क्यू में लगे युवक ने बताया- 8-9 लाशें निकाल चुके
मौके पर प्रशासन की मदद कर रहे योगेंद्र ने बताया कि रोज रनिंग के लिए आते हैं। आज आए तो हाहाकार मचा हुआ था। इसलिए प्रशासन की मदद में जुट गए। अब तक 8-9 लाशें निकाल चुके हैं। सब बुरी तरह जले हुए थे। हादसे को याद कर सहम जा रहे चश्मदीद, बोले- कभी नहीं भूल पाएंगे
बस से दिल्ली जा रही महिमा पांडे ने बताया कि सबसे पहले अर्टिगा कार की टक्कर हुई। इसके बाद बसें एक-दूसरे से टकरा गईं। मेरी बस में तीन बार टक्कर लगी। फिर आग लग गई। मेरा पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस डराने वाले हादसे को कभी नहीं भूल पाऊंगी। ———————- हादसे की लाइव खबर पढ़ें मथुरा में 7 बसें, 3 कारें टकराईं, 4 जिंदा जले: टुकड़े 17 पॉलिथीन में ले गए; यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते हादसा, 66 घायल मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 7 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, क्योंकि भास्कर रिपोर्टर जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें बसों में मानव अंग फंसे दिखाई दिए। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/s8DriNy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply