इस सर्दी के बीच जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से दैनिक भास्कर ऐप की ओर से शनिवार को वस्त्रदान अभियान चलाया गया। इस सामाजिक पहल को सफल बनाने में पूर्व पार्षद अर्पित त्रिवेदी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट और कंबल वितरित किए गए। कई संस्थानों ने लिया हिस्सा इस आयोजन में शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया। पावन गंगा सेवा समिति, स्टार फाउंडेशन, उड़ान एक आशा फाउंडेशन, नव गणेशा फाउंडेशन और संकल्प सेवा समिति ने मिलकर अभियान को मजबूती दी और टीमों के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर वितरण का कार्य किया। ये लोग रहे मौजूद कार्यक्रम में कई युवा कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ सेवा कार्य किया। इनमें संजय यादव, अर्पित त्रिवेदी, अरमान खान, केशव यादव, आलेख सिंह, दिव्यांश शर्मा, आर्यन, सोनू गुप्ता, अमन यादव, सूरज कश्यप, सिद्धार्थ यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे। अभियान का उद्देश्य ठंड के दिनों में उन परिवारों तक गर्म कपड़े पहुंचाना था, जिनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं। सहयोगी संस्थानों ने कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसे वितरण कार्यक्रम जारी रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
https://ift.tt/XjazRZv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply