जरूरतमंदों को भीषण सर्दी में राहत पहुंचाने के लिए दैनिक भास्कर एप का वस्त्रदान अभियान लगातार जारी है। स्कूलों के सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान में शुक्रवार को भारी मात्रा में ऊनी गर्म कपड़े एकत्रित किए गए। दैनिक भास्कर ने स्कूलों में गर्म कपड़े के एकत्रित करने के लिए बॉक्स रखवाए थे, जिसमें स्कूल संचालकों ने कपड़े दान किए। भास्कर इन कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा। अभियान से जुड़े 150 स्कूल-सोसाइटी दैनिक भास्कर एप के सामाजिक अभियान से शहर के 150 से ज्यादा स्कूल और सोसाइटियां जुड़ चुके हैं। इन सभी जगहों पर मेल और फीमेल के गर्म कपड़े इकट्ठे करने के लिए अलग-अलग बॉक्स रखे जा चुके हैं। जिसमें लगातार लोगों के सहयोग से कपड़े एकत्रित हो रहे हैं। एनजीओ भी कर रहे सहयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए शुरू हुए इस अभियान से एनजीओ भी लगातार जुड़ रहे हैं। भास्कर के अभियान से जुड़ते हुए संकल्प सेवा समिति, उड़ान एक आशा फाउंडेशन, नव गणेशा फाउंडेशन, पावन गंगा सेवा समिति, कानपुर प्लागर्स व सितारा फाउंडेशन समेत अन्य कई संगठन सहयोग कर रहे हैं। शारदा नगर स्थित चिल्ड्रेन केयर स्कूल में वस्त्रदान का बॉक्स रखा जा चुका है। प्रिंसिपल अर्चना गुप्ता, कोऑर्डिनेटर मधु मिश्रा, कृष्णा चौहान, अनुराधा शुक्ला, पूजा महेश्वरी, प्रीति अग्रवाल, छाया गुप्ता, रूबी शुक्ला के सहयोग से वस्त्र एकत्रित किए जा रहे हैं। महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर में प्रिंसिपल जसदीप बट्टी, कोऑर्डिनेटर सारिका सेठ, शम्मी खान, मनुषी अरोड़ा, प्रेम चंद्र, विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह, प्रीति गुप्ता, मीना त्रिपाठी और अन्य शिक्षक मिलकर वस्त्र जुटाने में सहयोग कर रहे हैं। माउंट कार्मल इंटरनेशल स्कूल में प्रिंसिपल मीनाक्षी सिंह, कोऑर्डिनेटर सपना गुप्ता, ब्रिजेश, पूनम राणा, संतोष दीक्षित, सपना और अन्य शिक्षक मिलकर बच्चों के सहयोग से वस्त्र एकत्रित कर रहे हैं। इंद्रापुरी शारदा नगर स्थित महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर में प्रिंसिपल जसदीप बट्टी, कोऑर्डिनेटर पूजा कपूर, सारिका, सोनिका सिंह, अनुराधा राजपूत, रेणु खन्ना, आकाश सिंह और अन्य शिक्षक जन कल्याण के काम में जुटे हुए हैं। भगवंती एजुकेशन सेंटर में शुक्रवार को वस्त्रदान बॉक्स रखा गया। यहां प्रिंसिपल साहिली धीर, वाइस प्रिंसिपल सावित्री कुलश्रेष्ठ, सारिका खन्ना, श्रद्धा वैश, लीशिका तोमर, पूर्णिमा दुबे, अंजलि त्रिपाठी व अन्य शिक्षक वस्त्र जुटाने के काम में सहयोग कर रहे हैं। पी ब्लाक काकादेव स्थित बीएसएस एजुकेशन सेंटर में प्रिंसिपल एम बाजपेयी, कोऑर्डिनेटर रेखा अहलावत, क्रांति, अनुज, शिक्षिका दास व अन्य स्टाफ जरूरतमंदों के लिए वस्त्र एकत्रित करने के काम में जुटा है। विजय नगर कल्याणपुर स्थित स्प्रिंग डेल्स स्कूल में प्रिंसिपल नीता सनन, कोऑर्डिनेटर कनिष्का दुबे, डीसी पांडेय, रवि शंकर, ज्ञानेंद्र, ज्योति शुक्ला, शिवांगी शुक्ला समेत अन्य शिक्षक व स्टाफ स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर वस्त्र जुटा रहा है। कल्याणपुर स्थित नर्चर इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंसिपल परविंदर कौर, कोऑर्डिनेटर मीनू बग्गा, प्राची, स्नेहा, देवेश और अन्य शिक्षक विद्यार्थियों व उनके परिजनों से संपर्क करके लगातार वस्त्र जुटाने का काम कर रहे हैं। जिससे जरूरतमंदों की मदद की जा सके। बिठूर के स्कॉलर मिशन स्कूल में प्रिंसिपल रीता सक्सेना, कोऑर्डिनेटर विभा दीक्षित, शैलजा शर्मा, अमूल्या ओमर, विभा दीक्षित, सुमित्रा तिवारी, दीपा लाल और अन्य शिक्षक दैनिक भास्कर एप के अभियान से जुड़कर वस्त्रदान अभियान में सहयोग कर रहे हैं। बिठूर के रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल सपना सिंह, कोऑर्डिनेटर दीपाली दीक्षित, मानसी मिश्रा, वानी मिश्रा, बबिता पांडेय, रीता त्रिपाठी, पार्थ गुप्ता और अन्य शिक्षक लोगों को जागरुक कर जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़े जुटाने के अभियान को तेजी से बढ़ा रहे हैं।
https://ift.tt/vXWlhsG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply