DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जय बजरंग बलि…बोलकर कुएं में कूदा युवक:झांसी में मां बोली- बीड़ी जलाने को माचिस नहीं दी तो गेट की कुंडी लगाकर जान दी

झांसी में गुरुवार देर रात एक युवक ने घर के पास बने कुएं में कूदकर जान दे दी। वो बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांग रहा था। मां के मना करने पर गैस चूल्हे से जलाने पहुंच गया। तब बड़ भाई ने डांट दिया। इससे युवक गुस्सा गया। घर के मैनगेट की बाहर से कुंडी बंद कर दी। फिर 30 मीटर दूर कुएं में ‘जय बजरंग बलि’ बोलकर कूद किया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाल लिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के एवर्ट मार्केट रोड गणेश मड़िया केंट की है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए गुस्से में बोला- मत दो माचिस मृतक का नाम मोहनसिंह उर्फ मोनू (37) पुत्र रामसिंह था। वह गणेश मड़िया केंट मोहल्ले का रहने वाला था। मृतक की मां लक्ष्मी बाई ने बताया- मेरा बेटा मोनू रोजाना दारू पीता था। गुरुवार रात को भी पिए था। रात लगभग 10:30 बजे बोला कि माचिस दो, बीड़ी पीना है। मैंने मना कर दिया। वो गैस चूल्हे से जलाने लगा तो बड़े भाई नीरज ने डांट दिया। इस पर वो रूठ गया और कहने लगा कि तुम लोग मुझे कुछ नहीं देते। फिर गुस्सा होकर बोला कि तुुम मत दो माचिस। फिर घर के मैन गेट की बाहर से कुंडी लगाकर चला गया। मुझे लगा कि वो मोहल्ले में किसी से मांगने गया होगा। लेकिन तभी मोहल्ले के लोग आए और बोले कि मोनू जय बजरंग बली कहकर कुआं में कूद गया। इसके बाद पूरा मोहल्ला एकत्र हो गया और पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस मौके पर आ गई। भाई भी बचाने के लिए पीछे भागा मृतक के भाई नीरज सिंह- मेरा छोटा भाई मोहनसिंह उर्फ मोनू गुरुवार रात को दारू पिए था। वो घर पर झगड़ा कर रहा था, इसलिए मैंने डांट दिया। पता नहीं उसको किस बात का बुरा लगा कि वह मैनगेट की बाहर से कुंडी लगाकर कुएं की तरफ दौड़ पड़ा। मैं गेट फांदकर पीछे भागा, मगर वो कुएं में कूद चुका था। कांटा में फंसकर आई लाश कुएं में लगभग 15 से 20 फीट पानी था। ऐसे में पुलिस ने रस्सी में लोहे का कांटा बांधकर कुएं में डाला। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव कांटा में फंस गया। इसके बाद गोताखोर को कुएं में उतारा गया। उसने शव को रस्सी से बांधा और लोगों ने बाहर खींच लिया। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। मोनू की शादी नहीं हुई थी मोनू की मौत के बाद घर में मातम छाया है। 5 भाइयों में मोनू चौथे नंबर का था। उसकी शादी नहीं हुई थी। मोनू पेंटिंग का काम करता था। उसका छोटा भाई भवानी सिंह भाजपा युवा मोर्चा में सदर मंडल का उपाध्यक्ष है। मोनू से बड़ी दो बहनों की शादी हो चुकी है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मोनू का शव देखकर मां, बहन और भाई का रो रोकर बुरा हाल है। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया- यूपी 112 के माध्यम से सूचना मिली कि मोहनसिंह कुंए में कूद गया। इस पर यूपी 112, सदर बाजार और नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने बताया कि मोहनसिंह शराब पिए थे। इसलिए समझाकर शराब पीने से मना किया जा रहा था। इस पर वह कुएं में कूद गया। शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


https://ift.tt/tEorA2a

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *