वृंदावन (मथुरा) के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की आज जयपुर में शादी है। वे हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर के ताज आमेर होटल में 7 फेरे लेंगे। शादी में देश के कई प्रमुख संत, नेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल होंगे। गुरुवार को विवाह-समारोह में को मेहंदी-हल्दी की रस्म हुई। इंद्रेश उपाध्याय की मंगेतर शिप्रा ने उनके हाथ में मेहंदी लगाई। इसी मौके पर इंद्रेश पहली बार अपनी दुल्हन के साथ दिखे। इसके बाद लगन कार्यक्रम हुआ। रात को संगीत कार्यक्रम हुआ। इसमें इंद्रेश उपाध्याय के माता-पिता ने डांस किया। बॉलीवुड सिंगर बी प्राक भी जमकर नाचे। अब तक निभाई गई शादी की रस्मों की फोटो देखिए- कई सेलिब्रिटी और साधु-संत होंगे शामिल ताज आमेर होटल में आज शादी की रस्में होगी। शादी में देश-विदेश से प्रमुख अतिथियों के पहुंचने की संभावना है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी आ सकते हैं। मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर सहित 50 वीआईपी मेहमान शामिल हैं। जयपुर के प्रमुख संत-महंत भी मौजूद रहेंगे, जिनमें गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी, श्री सरस निकुंज परिवार के बड़े भैयाजी भी शामिल होंगे। …. कथावाचक की शादी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की निकासी में माता-पिता ने डांस किया:मेहंदी-हल्दी हुई, सिंगर बी-प्राक, जया किशोरी जयपुर पहुंचीं; होटल ताज आमेर में तैयारियां प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय जयपुर में करेंगे शादी:जानिए कौन हैं दुल्हन; वृंदावन में निकली निकासी, शेरवानी पहनी, हाथ में चांदी की छड़ी थी
https://ift.tt/zV529WU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply