अलीगढ़ में युवक को शादी के नाम पर ठगी की दो–दो चोटें लगीं। पहली दुल्हन जेवर लेकर भागी तो लोगों ने दूसरी शादी करा दी, पर वह भी अगले ही दिन बहाना बनाकर रफूचक्कर हो गई। दोनों बार शादी कराने वाले बिचौलिए ही इस खेल के सूत्रधार निकले। युवक ने अब एसएसपी के दरवाजे पर न्याय की गुहार लगाई है। पहली शादी के लिए बेची जमीन थाना चंडौस के गांव टीकरी भवापुर निवासी हरिज्ञान सिंह ने बताया कि एक साल पहले गांव के ही एक दंपती और उनके साथी ने उससे शादी कराने की बात कही थी। इसके लिए वह तैयार हो गया। शादी के लिए 1.20 लाख रुपए में सौदा पक्का हुआ। रुपए जुटाने के लिए हरिज्ञान को मजबूर होकर अपनी एक बीघा जमीन 4.50 लाख में बेचनी पड़ी। कुंडल और पायजेब लेकर फरार बिचौलियों ने नयाबास थाना अहमदगढ़, बुलंदशहर की रहने वाली एक महिला को लाकर टीकरी में ही उसकी भांवर डलवा दी। पहली रात सब सामान्य रहा, लेकिन सुबह चार बजे दुल्हन सोने के कुंडल और चांदी की पायजेब लेकर भाग निकली। ठगे गए हरिज्ञान ने जब बिचौलियों से बात की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। रुपए मांगने पर पीटा हरिज्ञान का आरोप है कि इस मामले में बिचौलिए भी शामिल थे। इसकी जानकारी पर उनके भाई राजू ने आरोपियों ने रुपए वापस करने के लिए कहा। इस पर आरोपियों ने राजू और उसकी पत्नी को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में की रिपोर्ट दर्ज हुई, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने पंचायत कराकर समझौते के नाम पर मामले को दबा दिया। एक दिन ही रुकी दूसरी दुल्हन हरिज्ञान का कहना है कि करीब पांच महीने पहले उन्हीं लोगों ने दूसरी शादी कराने के लिए कहा। वह फिर से उन लोगों की बातों में आ गया। इस बार झांसे में लेकर आरोपियों ने उनसे शादी के नाम पर 2.40 लाख रुपए ले लिए। रिंकू देवी नाम की महिला को लाकर दोबारा भांवर डलवाई गईं। लेकिन दुल्हन सिर्फ एक दिन ही घर में रही और अपनी मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर दिल्ली चली गई। नहीं चला पता तो वापस मांगे रुपए जब कई दिन बाद दुल्हन का पता नहीं चला तो ठगी का अहसास हुआ। वह बिचौलियों के पास रुपए मांगने के लिए पहुंचे तो पता चला कि उस दिन से वह भी नहीं हैं। इसके बाद वह दोबारा गए तो बिचौलियों ने रुपए देने से साफ इनकार कर दिया और धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर एसएसपी नीरज कुमार जादौन से न्याय की गुहार लगाई है।
https://ift.tt/l24pPZa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply