DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जमीन नहीं बेची तो चचेरे भाई का हाथ तोड़ा-गोली मारी:झांसी में घायल युवक बोला- पार्षद के बेटे सीने में गोली मारना चाहते थे

झांसी में पार्षद के दो बेटों ने चचेरे भाई को गोली मार दी। वो खेत पर नाना को खाना देकर घर लौट रहा था। पहले पत्थर मारकर चचेरे भाई को बाइक से गिरा दिया। फिर मारपीट करके उसका हाथ तोड़ दिया। इसके बाद गोली मारकर बाइक से भाग गए। घायल को बंगरा सीएचसी से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल आकाश अहिरवार ने बताया- आरोपी जबरन जमीन खरीदना चाहते हैं। जमीन नहीं बेचने पर रंजिशन वारदात की। वो लोग सीने में गोली मार रहे थे। मैंने हाथ मार दिया तो गोली पैर में जाकर लगी। घटना के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना सोमवार शाम को कटेरा थाना क्षेत्र में लारौन मार्ग स्थित कान्हा गौ आश्रय पशु होम सेंटर के पास हुई है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए आकाश उर्फ गोलू (27) कटेरा के कोल्हूपुरा का रहने वाला है। उसकी मां उमा देवी ने बताया- मेरे पति रमेश की लगभग 20 साल पहले मौत हो गई थी। मेरा एक बेटा आकाश और एक बेटी शिवानी है। दोनों की शादी हो चुकी है। मेरी करीब 3 बीघा जमीन चचिया ससुर का बेटा बल्लू कई सालों से जोत रहा है। अब वह चाहता है कि हम अपनी जमीन उसे बेच दें। लेकिन हमारे भी बच्चे हैं, इसलिए हमने मना कर दिया। इस बार हम जमीन को खुद जोत रहे थे। मैंने एक महीने पहले अपने पिता गंगाराम को भी खेत की देखभाल करने के लिए बुला लिया था। तब से बल्लू का परिवार रंजिश रखे हुए था। बल्लू वर्तमान में वार्ड-1 से पार्षद है। 15 दिन पहले हुआ था झगड़ा मां ने आगे बताया- मेरे घर के पास सरकारी टंकी है। जहां से पूरा मोहल्ला पानी भरता है। बल्लू भी पाइप लगाकर पानी भरता है, इसलिए घर के आगे पानी जमा हो जाता है। 15 दिन पहले मना किया तो बेटे के साथ मारपीट की। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। तब देख लेने की धमकी दी थी। हम लोगों ने थाने में शिकायत दी थी। मगर पुलिस ने मेरे बेटे का ही चालान कर दिया। तब से रंजिश बढ़ गई थी। दोनों भाइयों ने घेरकर मारी गोली आकाश अहिरवार ने बताया- शाम करीब 7 बजे मैं अपने नाना गंगाराम को खाना देने खेत पर गया था। थोड़ी देर बाद खाना देकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में किसी ने पीछे से पत्थर मारा। पत्थर लगते ही मैं बाइक से गिर गया। तभी पार्षद बल्लू के बेटे राजकुमार और जैकी आ गए। आते ही मारपीट कर मेरा हाथ तोड़ दिया। फिर पैर में गोली मार दी। वो लोग सीने में गोली मारना चाहते थे। मैंने हाथ मार दिया तो गोली पैर में जाकर लगी। ये लोग चाहते हैं कि मैं अपना खेत इन लोगों को बेच दूं। लेकिन मैं बेचना नहीं चाहता। इसी बात को लेकर रंजिश है। लगभग 15 दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। आज धोखे से हमला कर दिया। इसमें और भी लोग शामिल हैं। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को बंगरा सीएचसी पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल आकाश को झांसी रेफर कर दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद्र कुमार, मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। आरोपियों की तलाश कर रहे हैं मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि कटेरा के लारोन रोड पर आकाश, राजकुमार और जैकी के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था। इसमें राजकुमार ने आकाश को गोली मार दी। जो पैर में लगी है। आकाश खतरे से बाहर हैं। उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। ये खबर भी पढ़िए- यूपी में बस में लगी भीषण आग, 3 जिंदा जले: यात्री शीशा तोड़कर कूदे, 24 झुलसे; ट्रक की टक्कर के बाद हादसा यूपी के बलरामपुर में ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस दौरान 3 लोग जिंदा जल गए और 24 अन्य झुलस गए। इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस (UP 22 AT 0245) नेपाल बॉर्डर के पास सुनौली से रवाना हुई थी और दिल्ली जा रही थी। बस में सवार 45 यात्री सवार थे। अधिकांश नेपाल के थे। बस के चालक और कंडक्टर का अब तक पता नहीं चल पाया है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/v8pQxRo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *