प्रयागराज कमिश्नरेट की नवाबगंज पुलिस ने जमीनी विवाद से जुड़े मारपीट के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में वांछित 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण में की गई। यह घटना 8 दिसंबर 2025 को ग्राम झोखरी आदमपुर में हुई थी। यहां जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। आरोप है कि अभियुक्तों ने मुकदमा वादी के भाइयों के साथ गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से मारपीट की। इस हमले में वादी पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में मुकदमा संख्या 538/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 दिसंबर 2025 को ग्राम आदमपुर झोखरी के पास से सभी 9 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बीरेन्द्र कुमार शुक्ल, सच्चिदानंद शुक्ल, अशोक कुमार शुक्ल, अनमोल शुक्ला, आदित्य शुक्ला, यज्ञ नारायण शुक्ला, प्रेमशंकर शुक्ला, शिवशंकर शुक्ला और रामकुमार शुक्ला शामिल हैं। ये सभी ग्राम झोखरी आदमपुर, थाना नवाबगंज के निवासी हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इनमें से कई अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट, बलवा, रंगदारी, जानलेवा हमला और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/uxlgZGU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply