प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र के धारुपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बावजूद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते रहे। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह घटना 26 दिसंबर को हुई, जब धारुपुर गांव निवासी अनुज शुक्ला और सूर्य प्रताप सिंह के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना मिलने पर दरोगा देवी दयाल वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भी दोनों पक्षों के लोग मारपीट करते रहे। इस दौरान एक पक्ष ने दीवार गिराकर दूसरे पक्ष पर हमला करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। मारपीट में एक पक्ष से राजनारायण शुक्ल, जितेंद्र शुक्ल, कांति शुक्ल और अधिवक्ता उपेंद्र कुमार शुक्ल घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से साहिल और शशांक गंभीर रूप से चोटिल हो गए। दरोगा देवी दयाल वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पक्ष से अनुज शुक्ला, लालजी शुक्ला, अतुल शुक्ला, नंद लाल शुक्ला और कांति शुक्ला को नामजद किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष से सूर्य प्रताप सिंह, आकाश सिंह, आलोक सिंह और शैलेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
https://ift.tt/QcwVH4X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply