मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक युवक की जन शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना रेलवे लाइन पर हुई, जहां युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि ट्रेन युवक के शव को लगभग 50 मीटर तक घसीटती ले गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से दो आधार कार्ड मिले। इनमें से एक पूजा शर्मा के नाम पर और दूसरा देवेंद्र शर्मा के नाम पर था। शुरुआती जांच में मृतक की पहचान सरधना के छाबड़िया निवासी देवेंद्र शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र पिछले तीन दिनों से लापता था और परिवार उसकी गुमशुदगी को लेकर चिंतित था। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में गृह-कलह के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
https://ift.tt/anDvgOT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply