गोंडा की आवास कॉलोनी में अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच द्वारा आयोजित 11 दिवसीय श्री राम कथा का देर रात समापन हुआ। इस अवसर पर कथावाचक पूज्य रमेश भाई शुक्ला ने लोगों को संबोधित करते हुए भारत में बिगड़ते जनसंख्या अनुपात पर चिंता व्यक्त की है। पूज्य रमेश भाई शुक्ला ने कहा कि भारत में जनसंख्या अनुपात बिगड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक वर्ग विशेष ‘मिशन के तहत’ 15 से 20 बच्चे पैदा करने पर काम कर रहा है, जबकि हमारा वर्ग ‘हम दो हमारे दो’ की नीति अपना रहा है। उन्होंने इसे देश के लिए भविष्य में एक बड़ा खतरा बताया है। कथावाचक ने सरकारों से इस मुद्दे पर सजग होने और कानून बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत में किसी को भी तीसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। हम कह रहे हैं कि हम दो हमारे दो और दूसरा वर्ग का रहा है कि हमारे गिन लो वह बच्चा ही पैदा किया जा रहे हैं। उनका तर्क था कि यदि एक वर्ग के दो बच्चे हों और दूसरे के 15, तो देश गुलाम हो जाएगा और विभाजन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। रमेश भाई शुक्ला ने जोर देकर कहा कि यदि हमारे दो बच्चे हैं, तो सभी के दो बच्चे होने चाहिए, और ऐसा कानून बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक परिवार में दो बच्चे और दूसरे में 14 बच्चे होना ठीक नहीं है। उन्होंने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि भले ही वह नेता न हों, लेकिन देश उनका अपना है। देश अपना नहीं है क्या जब देश पर कुल्हाड़ी चलेगी आप उसकी चपेट में नहीं आएंगे क्या आप भी उसके चपेट में आएंगे। आज नहीं तो कल इसीलिए इस पर सरकारों को ध्यान देना पड़ेगा और कस करके मजबूती से बहुत गहराई से सरकार को ध्यान देना होगा। जनसंख्या विस्फोट भी होनी होना चाहिए कि बच्चे ही बच्चे भरे पड़े हो सब बच्चे ही दो ही अच्छे होते हैं यह सब पर लागू हो जाए तो देश बढ़िया चलेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यदि कहा कि इस 11 दिवसीय कथा के दौरान जो भी आप लोगों को सीख मिली है उन सिख को आप अपने जीवन में उतारिए तभी यह कथा सफल होगी। श्री राम कथा का उद्देश्य सिर्फ यही है अगर कोई आपसे नाराज है तो आप उसके घर इस कथा को सुनने के बाद मिठाई लेकर के जाइए और उसे अपनी बोलचाल शुरू करिए। कार्यक्रम के समापन के बाद जमकर महिलाएं बच्चे और पुरुष भक्ति गानों पर जमकर नाचे हैं और एक दूसरे पर फूल बरसा करके फूलों की लोगों ने जमकर होली भी खेली है।
https://ift.tt/6bQC9lg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply