बलिया स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के 10वें स्थापना दिवस समारोह में एक छात्रा के फिल्मी गाने पर नृत्य का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जिसमें विश्वविद्यालय की मर्यादा और संस्कृति पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में छात्रा ‘रात मेरे खेतों में तू आई नहीं’ जैसे गाने पर नृत्य करती दिख रही है। कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सामने कुर्सियों पर बैठे लोग तालियां बजाते और ठहाके लगाते भी देखे गए। सोशल मीडिया पर इस नृत्य को लेकर विभिन्न लोगों द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। उनका तर्क है कि विश्वविद्यालय परिसर में ऐसे फिल्मी गानों पर प्रदर्शन शैक्षणिक संस्थान की गरिमा के अनुरूप नहीं है।
https://ift.tt/06MQCBx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply