संभल में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के हिंदू राष्ट्र बनाने संबंधी बयान पर एक युवक ने उनके वीडियो को एडिट कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। इस एडिटेड वीडियो में युवक ने अभद्र टिप्पणी की है, जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल करने वाला युवक थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के गांव सेबड़ा जसरथ नगला का जीशान बताया जा रहा है। उसने जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर टिप्पणी की। इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों में नाराजगी है। हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस युवक की आईडी के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी मोहित काजला ने बताया कि युवक द्वारा एडिट किया गया वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों ने आपत्ति दर्ज की है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ws0biD8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply