गाजीपुर के मनिहारी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला परवा तिलेशड़ा (दलित बस्ती) में बच्चों से पढ़ाई के समय झाड़ू लगवाने का मामला सामने आया है। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर विद्यालय परिसर में कुछ बच्चियां झाड़ू लगाती देखी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय सहायक अध्यापक शंकर गुप्ता विद्यालय में मौजूद थे, जबकि प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार अवकाश पर थे। जानकारी के अनुसार, विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है। घटना के दिन मात्र छह बच्चे उपस्थित थे, जिनमें से तीन बच्चियों के हाथों में झाड़ू थी। शासनादेश के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों में सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक शिक्षण कार्य अनिवार्य है, लेकिन यहां बच्चों से सफाई कराई जा रही थी। यह मामला शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और निगरानी व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाता है। यदि सरकारी विद्यालयों में बच्चों से इस तरह का व्यवहार किया जाएगा, तो अभिभावकों का भरोसा कम हो सकता है, जिससे वे निजी विद्यालयों की ओर रुख करने को विवश होंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने बताया कि मनिहारी खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच में सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Fr35JX9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply