श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरण्ट थाना क्षेत्र के मोहनलाल पुरवा निवासी राजू गुरुवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी बाइक और स्वेटर भगवानपुर भैसाही के पास जंगल में लावारिस स्थिति में मिले हैं। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के बाद राजू की तलाश शुरू कर दी गई है। राजू प्रतिदिन बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मल्ही चौराहा स्थित अपने होटल से जंगल के रास्ते घर लौटता था। गुरुवार देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित हो गए। जंगल में संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल देखकर वनकर्मी लच्छीराम यादव और रामकुमार वर्मा को शंका हुई। उन्होंने तुरंत वन दरोगा अजय कश्यप को सूचना दी। जिसके बाद मल्हीपुर थाना पुलिस को जानकारी दी गई। बाइक का नंबर मिलान करने पर पुष्टि हुई कि यह लापता राजू की ही है। परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंकुर वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घने जंगल में देर रात तक कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन राजू का कोई सुराग नहीं मिल सका। राजू अपने दो भाइयों में छोटा है। उसके पिता का निधन बचपन में ही हो गया था। लगभग 15 पूर्व उसकी शादी हुई थी और उसकी दो बेटियां हैं- आस्मीन और यासमीन। राजू की पत्नी जमादुल ने उसके अपहरण की आशंका जताई है। 4 बजे से मोबाइल बंद बता रहा राजू की मां ने बताया कि वह गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे मल्ही चौराहा स्थित अपने होटल से निकला था। देर शाम सूचना मिली कि उसकी बाइक जंगल में खड़ी है, लेकिन वह स्वयं घर नहीं पहुंचा। बड़े भाई शरीफ ने बताया कि दोपहर 2 बजे राजू घर के लिए निकला था। शाम 4 बजे फोन करने पर उसका मोबाइल बंद मिला। घर और ससुराल दोनों जगह न पहुंचने पर परिवार बेचैन हो गया। दुकान बंद कराने के बाद उन्हें जंगल में बाइक मिलने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
https://ift.tt/AUJ6x2r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply