श्रावस्ती के सिरसिया थाना क्षेत्र स्थित सोहेलवा जंगल क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। शव को सबसे पहले जंगल में मवेशी चरा रहे चरवाहों ने देखा। इस घटना से इलाके में चर्चा फैल गई। फिलहाल शव को फंदे से उतरवाया गया है जबकि पुलिस कार्रवाई जारी है। जानकारी के अनुसार, रविवार को चरवाहे जंगल में मवेशी चरा रहे थे, तभी उनकी नजर पेड़ से लटके शव पर पड़ी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग और सिरसिया थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जाँच टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने पेड़, रस्सी और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की। इस दौरान संभावित सबूत जैसे मिट्टी और पैरों के निशान एकत्र किए गए। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस शव की उम्र, पहचान संबंधी निशानों और कपड़ों के आधार पर आसपास के क्षेत्रों में जानकारी प्रसारित कर रही है। पुलिस ने आम जनता से भी पहचान में सहयोग करने की अपील की है। घटना के बाद पुलिस ने जंगल क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और नियमित गश्त के निर्देश दिए हैं। सिरसिया थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला आत्महत्या है या कुछ और, इसका निर्णय फिलहाल संभव नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/qsy6auH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply