हरदोई के बाल विकास पुष्टाहार विभाग की एक मुख्य सेविका लखनऊ-हरदोई रेलखंड पर संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिली हैं। उन्होंने हाल ही में विभाग के एक लिपिक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी लिपिक ने ही रंजिशन उन्हें ट्रेन से नीचे फिंकवाया है। लखनऊ निवासी पीड़िता की हरदोई में नई नियुक्ति हुई थी। पीड़िता ने 14 दिसंबर को विभाग के लिपिक कमल कुमार पर अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जांच में लिपिक दोषी पाया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले की जांच के दौरान दो बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) अनुराग कुमार और राजेंद्र कुमार के नाम भी सामने आए। लिपिक कमल कुमार के साथ इन दोनों अधिकारियों को भी 29 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था। परिजनों के अनुसार, मुख्य सेविका बृहस्पतिवार सुबह लखनऊ-बरेली एक्सप्रेस से हरदोई के लिए निकली थीं। सुबह 10 बजे के करीब जब कई बार कॉल करने पर भी उनका फोन नहीं उठा, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, जो काकोरी थाना क्षेत्र के रहीमाबाद के पास मिली। मौके पर पहुँचने पर चरवाहों ने एक युवती के ट्रेन से गिरने की जानकारी दी। पीड़िता को तत्काल काकोरी के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता के चाचा ने सीधा आरोप लगाया है कि निलंबित लिपिक कमल कुमार ने ही स्वयं या अपने साथियों के जरिए मुख्य सेविका को ट्रेन से नीचे फिंकवाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कोई हादसा है या सोची-समझी साजिश। इस घटना के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
https://ift.tt/tqsMUW2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply