गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली टीचर ने छेड़खानी से तंग आकर ऑनलाइन मीशो एप से सल्फास मंगाकर खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराए। जहां 48 घंटे बाद इलाज के दौरान रविवार की देर रात टीचर ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने 19 साल की टीचर का गोला स्थित घाट पर दाह संस्कार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी इंटर के छात्र, छात्र के भाई और ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी इंटर के छात्र को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीचर की मौत के बाद मुकदमे में और धारा बढ़ाई जाएगी। अब विस्तार से जाने पूरा मामला
बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती शहर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के पतरौठा गांव में रहने वाला 17 साल वर्षीय इंटर का छात्र आए दिन उसपर कमेंट करता था। आए दिन वह उसपर अभद्र टिप्पणी करता था जिससे वह तंग आ गई थी। मना करने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर टीचर ने 13 दिसंबर की सुबह जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां फायदा नहीं दिखने पर परिजन शाहपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जहर खाने की सूचना देने पर आरोपी छात्र के परिजन और ग्राम प्रधान ने हॉस्पिटल पहुंच कर गाली-गलौज की और केस न करने की धमकी दी, इसके बाद उनकी बेटी की मौत हो गई। वहीं, आरोपी बनाए गए पतरैठा गांव के प्रधान रामकवल यादव का कहना है कि छात्र उनके गांव का रहने वाला है। युवती के जहर खाने की सूचना मिलने पर वह उसके भाई और अन्य लोगों के साथ हॉस्पिटल गया था। जहां युवती के परिजन और रिश्तेदारों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की। स्थिति बिगड़ने पर वह बीच-बचाव कर गांव लौट आए और पुलिस को सूचना दी। इसके अगले दिन युवती की मौत हो गई। मौत का कारण नहीं पता चला, विसरा प्रिजर्व
रविवार की रात हॉस्पिटल में टीचर की मौत हो गई। इसके बाद शाहपुर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। शाम को शव परिजनों को सौंपा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा सुरक्षित कर फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। पिता बोले- मीशो से बेटी ने मंगाया था जहर
मृतक के पिता ने बताया कि बेटी ने ऑनलाइन शॉपिंग एप मीशो से ऑर्डर कर सल्फास मंगाया था। पैकेट आया तो सभी ने देखा लेकिन उसमें जहर था ये किसी को भी नहीं पता चला। घटना के बाद जब परिजन कमरे में गए तो उन्हें वो पैकेट मिला। उधर, युवक ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि युवती को वह स्कूल से जानता था। वह जिस स्कूल में पढ़ाती थी। वहीं से उसने इस साल इंटर पास किया है। दोनों करीब एक साल से एक-दूसरे को जानते थे। युवक का दावा है कि टीचर उसे कॉल कर परेशान करती थी। उसने तीन महीने से नंबर ब्लॉक कर दिया था। टीचर के परिजनों का आरोप है कि बेटी इंटर छात्र के कॉल से तंग आ गई थी। बार-बार कमेंट कर वह परेशान करता था। रास्ते में भी उसे रोक लेता था। पुलिस ने छात्र के मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें सारी चैट हिस्ट्री डिलीट मिली। इसने पहले ही सबकुछ डिलीट कर दिया था। मंगलवार की शाम पुलिस ने युवती के परिजनों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली। वहीं आरोपी छात्र और टीचर के मोबाइल का सीडीआर निकलवा रही है। पुलिस का कहना है कि इससे सही बात सामने आ जाएगी।
बोले एसएसपी इस मामले में एसएसपी राजनकरन नय्यर ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती की मौत के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा बढ़ाई गई है। आरोपी को अरेस्ट कर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।
https://ift.tt/42FXqOa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply