आगरा में ट्रांसयमुना थाना पुलिस ने छापामारी कर तपन ग्रुप ब्रांड नेम, लोगो और डिब्बे की डिजाइन कॉपी कर बेचा जा रहे डुप्लीकेट घी का स्टॉक बरामद किया है। कालिंदी विहार क्षेत्र स्थित गोदाम से बालाजी दीप गोल्ड नाम के 36 एक लीटर के डिब्बे और मुरली दीप गोल्ड नाम के 98 आधा लीटर के डिब्बे बरामद किए हैं। ये हो रहा खेल तपन एग्रो इंडस्ट्रीज के अधिकृत प्रतिनिधि जुगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया-उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग उनके ब्रांड ‘दीप गोल्ड’ का गलत प्रयोग कर रहे हैं। ये एडबिल ऑयल का ब्रांड हैं। बाजार में दीप गोल्ड के डुप्लीकेट ब्रांड को बालाजी दीप गोल्ड और मुरली दीप गोल्ड के नाम से बेचा जा रहा है। इन दोनों ही डुप्लीकेट ब्रांड में दीप को असली दीप की तरफ से डिजाइन किया गया है, जिससे कि कस्टमर कनफ्यूज होकर इन्हें खरीद लेते हैं। उनका कहना है कि इसकी सूचना ट्रांसयमुना थाना पुलिस को दी। जिसके बाद सोमवार दोपहर को कालिंदी विहार स्थित कृष्णा-कान्हा एन्क्लेव में पुलिस ने छापामारी की। यहां से उनके ब्रांड के डुप्लीकेट डिब्बे में मिले, जिन्हें घी बताकर बेचा जा रहा था। यहां से पुलिस ने मनोज कुमार नाम के व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया-न सिर्फ उनके ब्रांड के लोगो बल्कि नाम और डिब्बे की डिजाइन का डुप्लीकेट बनाकर इसमें नकली घी बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है। उनके ब्रांड का नाम, लोगो और डिब्बे की डिजाइन कॉपी एक्ट के तहत पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/WtopecY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply