भदोही की एक छात्रा ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए फर्जीवाड़ा किया है। छात्रा ने खुद को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पोती बताकर आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया और सोनभद्र के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश ले लिया। प्रपत्र जांच समिति ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया, जिसके बाद छात्रा का प्रवेश निरस्त कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार सिंह ने छात्रा के खिलाफ सदर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, भदोही के गोपीगंज स्थित जोगिनका गांव की निवासी स्वास्तिका सिंह ने सत्र 2024-25 में एमबीबीएस दाखिले के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। यह प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए भदोही के जिलाधिकारी (डीएम) के पास भेजा गया। डीएम द्वारा सत्यापन कराए जाने पर पता चला कि यह प्रमाण पत्र भदोही से जारी ही नहीं हुआ था। कॉलेज प्रबंधन ने इसे फर्जी प्रमाण पत्र का मामला मानते हुए 6 नवंबर को छात्रा का प्रवेश रद्द कर दिया। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/1FiokAp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply