ललितपुर जिले के कस्बा बानपुर में शनिवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में छात्रा के साथ रेप और ब्लैकमेल करने वाले आरोपी अमजद खान को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ललितपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस दौरान आरोपी की तरफ से चलाई गई गोली से पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। थानाध्यक्ष बानपुर अरुण तिवारी अपने हमराहों के साथ सुबह चार बजे बानपुर-महरौनी मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान अमजद खान दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अमजद के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। अमजद के पास से एक तमंचा, दो खाली खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। अपराध की कहानी अमजद खान कस्बा बानपुर की 15 वर्षीय छात्रा को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था और उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसने उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। परेशान होकर छात्रा ने 22 दिसंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे टीकमगढ़ और बाद में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा। पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर पुलिस ने आरोपी अमजद खान के खिलाफ पीड़िता के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। 24 दिसंबर को हिंदूवादी संगठनों ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। पूर्व गिरफ्तारी और जमानत अमजद खान 22 दिसंबर को टीकमगढ़ जिले के एक होटल में छात्रा के साथ था। तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा और लड़की को सुरक्षित छोड़ा। टीकमगढ़ पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था। आरोपी हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था और कुछ ही दिन बाद उसने बानपुर में घटना को अंजाम दिया।
https://ift.tt/wvgnDIo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply