फिल्मी और सांस्कृतिक धुनों पर छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। मौका था हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव SPREE 2025 का जिसमें स्कूल के स्टूडेंट ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। स्कूल की प्रिंसिपल राधा आर चौरसिया, डायरेक्टर एसके कपूर, भावुक कपूर, विजय सर्राफ, मणि बजाज और अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। जिसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। इसमें स्कूल के विद्यार्थियोंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सर्वांगीण विकास के लिए एक्स्ट्रा एक्टिविटी जरूरी स्कूल की प्रिंसिपल राधा चौरसिया ने बताया कि पढ़ाई के साथ ही खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। इससे उनके अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सकता है। इसलिए समय-समय पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। वार्षिक कार्निवल SPREE 2025 में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के साथ उनके परिजन और रिश्तेदार भी शामिल हुए। इसमें फन एवं एडवेंचर गेम्स, स्वादिष्ट ईटेबल्स स्टॉल्स तथा कला प्रेमियों के लिए ओपन आर्ट मेला लगाया गया। अभिभावकों ने भी दी प्रस्तुतियां स्कूल के वार्षिकोत्सव में जहां विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, वहीं उनके परिवार के लोगों और अभिभावकों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हिस्सा लिया। अभिभावकों की प्रस्तुतियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं सभी का उत्साह बढ़ाने के लिए स्कूल की ओर से बेहतर करने वालों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
https://ift.tt/tRdbxEL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply