DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

छात्राओं की बोतल में पेशाब करने का मामला:बदायूं पुलिस घिरी, पहले बच्चों के पिता पकड़े, अब बच्चों की गिरफ्तारी

बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में तीन छात्राओं की पानी की बोतल में कथित रूप से पेशाब भरने के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। दो दिन के अंदर पुलिस की कार्रवाई में ऐसा यू-टर्न आया कि लोग खुद पूछने लगे आखिर हो क्या रहा है? शुरुआत में पुलिस ने घटना में शामिल बताए गए 4 नाबालिग छात्रों के पिता—इशरत, मोहम्मद अहमद, साबिर अली और शराफत—को शांतिभंग में जेल भेज दिया था। तर्क दिया गया कि “बच्चे नाबालिग हैं, उनकी हरकतों के लिए अभिभावक ही जिम्मेदार हैं।” लेकिन अब उसी पुलिस ने नाबालिग छात्रों की गिरफ्तारी शुरू कर दी। दो बच्चों को पकड़ा गया, बाकी को पुलिस “फरार” बता रही है। पुलिस के इस बदलते रुख ने पूरे महकमे को आलोचना के केंद्र में ला दिया है। क्या है पूरा मामला 20 नवंबर को उसहैत कस्बे के चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में क्लास 7 की तीन छात्राएं इंटरवल में छत पर गई थीं। नीचे लौटते समय क्लास 7 और 8 के चार छात्रों ने उनकी पानी की बोतलें वापस पकड़ाते हुए कहा- क्लास में छूट गई थीं, पानी पी लो। शक होने पर छात्राओं ने पानी नहीं पिया। घर पहुंचकर बोतल खाली की तो बदबू निकली। परिजनों को बात बताई। अगले दिन स्कूल जाकर शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 22 नवंबर को परिजन हिंदू संगठनों के साथ थाने पहुंचे और चार छात्रों के खिलाफ तहरीर दी। स्कूल में हंगामा, मैनेजर ने दी तहरीर जानकारी फैलते ही माहौल गर्म हो गया। करणी सेना और परिजनों के 100 से ज्यादा लोग स्कूल में घुस गए। हंगामा किया, स्टाफ से बहसबाजी हुई। स्कूल मैनेजर विनोद कुमार ने तहरीर में आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने एक छात्र को पीटा और जबरन छुट्टी कराई। कहा-मेरी जान को खतरा है, पुलिस कार्रवाई करे। छात्राओं का आरोप: बाथरूम में आपत्तिजनक बातें लिखते थे छात्राओं ने पुलिस को बताया कि आरोपी छात्र उन्हें अक्सर परेशान करते थे। कई बार स्कूल बाथरूम में आपत्तिजनक बातें भी लिख चुके थे। पूरे घटनाक्रम में पुलिस की भूमिका को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं— पहले कहा- बच्चे नाबालिग हैं। इसलिए अभिभावक जिम्मेदार, और पिता जेल भेज दिए। अब कहा-छात्र ही मुख्य आरोपी हैं, और उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी। दो दिन में दो बार बदली कार्रवाई… क्या पुलिस शुरू से ही मामले की सही दिशा तय नहीं कर पा रही थी? इन सवालों के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर उंगली उठ रही है, और पूरा मामला अब कानून-व्यवस्था से जुड़ी बड़ी बहस बन गया है।


https://ift.tt/j4HG1dq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *