बदायूं के एक स्कूल में छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब करने के मामले में पुलिस ने अनोखी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी चार छात्रों के चारों पिता के खिलाफ शांति भंग में चालान करते हुए गिरफ्तार किया है। चारों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। कार्रवाई को लेकर पुलिस का तर्क है कि चारों आरोपी छात्र नाबालिग हैं। संस्कार देना माता-पिता का काम है। ऐसे में उनकी ऐसी परवरिश के लिए अभिभावक ही जिम्मेदार हैं। इसलिए चारों छात्रों के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण करणी सेना के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने स्कूल में घुसकर जमकर हंगामा किया। स्कूल को बंद करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं स्कूल के प्रबंधक ने करणी सेना के खिलाफ जबरन स्कूल में घुसकर नाबालिग छात्र को पीटने, तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की दोनों पक्षों की ओर से जांच कर रही है। घटना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर उसहैत कस्बे की है। तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला सिलसिलेवार पढ़िए… उसहैत कस्बे के चमेली देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को छात्राओं की पानी बोतल में पेशाब करने का मामला सामने आया था। जांच के दौरान पता चला कि 9वीं कक्षा की कुछ छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब कर दी थी। इसके बाद पीने के लिए छात्राओं को थमा दिया। हालांकि छात्राओं ने तेज दुर्गंध आने के कारण पानी नहीं पिया। छात्रों ने घर पहुंचकर परिजनों को ये बात बताई। परिजनों ने इसकी शिकायत हिन्दू संगठनों से की। साथ ही उसहैत कोतवाली में छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। जैसे ही पता चला कि चारों छात्र मुस्लिम समुदाय के हैं और पीड़ित छात्राएं हिन्दू समुदाय की तो मामले ने तूल पकड़ लिया। शनिवार को परिजन और करणी सेना के 100 से अधिक कार्यकर्ता स्कूल में पहुंच गए। जमकर हंगामा किया। इस मामले को लेकर स्कूल के प्रबंधक विनोद कुमार ने उसहैत कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि शिवसेवक गुप्ता और रामकिशोर लगभग 100–125 लोगों को लेकर स्कूल में घुस आए। स्टाफ से बदतमीजी की, एक छात्र को पीटा और घंटी बजवाकर जबरिया छुट्टी करा दी। बच्चे डरकर भाग गए। विनोद कुमार ने कहा- मुझे इनसे जानमाल का खतरा है। ये लोग दोबारा कोई बड़ी घटना कर सकते हैं। पुलिस कार्रवाई जरूर करे। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपी छात्रों के पिता को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिनकी पहचान इशरत पुत्र शहादत (वार्ड 2), मो. अहमद पुत्र वहीदुल्ला (वार्ड 2), साबिर अली पुत्र बन्ने (वार्ड 8) और शराफत पुत्र नवाब अली (वार्ड 10) के रूप में हुई है। बाथरूम में लिखते थे आपत्तिजनक बातें
छात्राओं ने पूछताछ के दौरान पुलिस और करणी सेना के पदाधिकारियों को बताया- आरोपी छात्र आए दिन परेशान करते हैं। छेड़ते हैं। कई बार छात्राओं के खिलाफ स्कूल के बाथरूम में आपत्तिजनक बातें लिख चुके हैं। करणी सेना बोली- ‘या तो स्कूल बंद करो, वरना हम आंदोलन करेंगे’
करणी सेना के जिलाध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता ने कहा- मुस्लिम समुदाय के तीन बच्चों ने हिंदू लड़कियों की पानी की बोतल में पेशाब किया। यह बहुत गंभीर अपराध है। उन्होंने बताया- हम हमने इस मामले में स्कूल प्रबंधन से छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बोला तो उन्होंने कहा- हम मजबूर हैं। अगर इतने ही मजबूर हैं तो स्कूल बंद कर दें। शिवसेवक गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो हम इसे जिला और प्रदेश स्तर पर मुद्दा बनाएंगे। पुलिस बोली- बच्चों को संस्कार देना माता-पिता की जिम्मेदारी
उसहैत एसएचओ अमरपाल सिंह ने कहा- छात्र नाबालिग हैं। ऐसे मामलों में अभिभावक ही जिम्मेदार होते हैं। क्योंकि बच्चों को संस्कार देना माता-पिता की ही जिम्मेदारी होती है। इसीलिए चारों छात्रों के पिता के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है। —————————————– ये खबर भी पढ़िए… पूर्व भाजपा MLA पर एक्ट्रेस का यौन शोषण का आरोप:मोदी, योगी और सीएम धामी से मांगी मदद, बोलीं-पत्नी और बेटी भी ब्लैकमेल कर रहे उत्तराखंड के हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ पर टीवी सीरियल्स एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया की बीजेपी विधायक ने उनसे गंधर्व विवाह किया है। उर्मिला सनावर ने ये सभी दावे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए किए, इस दौरान वीडियो में वह रोती हुई भी दिखीं। वीडियो में उन्होंने पूर्व भाजपा विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार भी लगाई है। पूरी खबर पढ़िए…
https://ift.tt/oS5ChNK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply