विगत दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो छात्र नेताओं सत्यम कुशवाहा और जितेंद्र धनराज पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस आयुक्त ने जिला बदर कर दिया था और कई अन्य छात्रनेताओं को भी गुंडा एक्ट की नोटिस जारी की गई है। इससे नाराज आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेताओं और छात्रों ने छात्र संघ भवन से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। छात्रनेताओं पर हुई इस दमनात्मक कार्यवाही पर अपना विरोध जताया और इसे निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। छात्रनेता प्रियांशु विद्रोही ने कहा कि अगर छात्रों के ऊपर इसी तरह की दमनात्मक कार्यवाही होती रही तो वो दिन दूर नहीं जब छात्रों का आक्रोश इस सरकार का सिंहासन हिलाने का काम करेगा। आज के इस पैदल मार्च और ज्ञापन के कार्यक्रम में छात्रनेता हरिकेश हैरी, राहुल पटेल, हरेंद्र यादव, अजय पाण्डेय बागी, अनुराग यादव , आदित्य सिंह, सुधीर विद्रोही, अमित विपक्षी, आलोक, सोनाली, भानू, शशांक, संजय, निधि, सौम्या, सद्दाम समेत बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
https://ift.tt/Ko2ezJI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply