आईआईटी कानपुर ने आईआईटी पटना में आयोजित इंटर आईआईटी टेक मीट 14.0 में ओवरआल दूसरा स्थान प्राप्त किया। छह वर्षों के अंतराल के बाद आईआईटी कानपुर को इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल मिला है। प्रतियोगिता में आईआईटी कानपुर का प्रतिनिधित्व साइंस एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल, स्टूडेंट्स जिमखाना की टीम ने किया। पूरे प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने प्रमुख कंपनियों और संगठनों द्वारा दिए गए जटिल समस्या वक्तव्यों का समाधान करते हुए असाधारण तकनीकी दक्षता, रचनात्मकता और नवाचार का प्रदर्शन किया। इस तरह रहा आईआईटी का प्रदर्शन आईआईटी कानपुर की टीमों ने विभिन्न समस्या वक्तव्यों में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए कई पोडियम स्थान हासिल किए। Eternal और StemVibe समस्या वक्तव्यों पर कार्य करने वाली टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ISRO Geospatial समस्या वक्तव्य में द्वितीय स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा, Ebullient Securities, Arista Networks, LAT Aerospace और GDAI के समस्या वक्तव्यों में टीमों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान की समग्र रैंकिंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 2951.93 अंक मिले समग्र रैंकिंग में आईआईटी कानपुर ने 2951.93 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। आईआईटी खड़गपुर 3438.92 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा, जबकि आईआईटी इंदौर, आईआईटी बीएचयू और आईआईटी मद्रास शीर्ष पांच संस्थानों में शामिल रहे। इंटर आईआईटी टेक मीट 14.0 में आईआईटी कानपुर का यह दूसरा स्थान उद्योग-आधारित और अनुसंधान-केंद्रित समस्या वक्तव्यों में उसके निरंतर और उच्चस्तरीय प्रदर्शन को दर्शाता है। इनका रहा योगदान आईआईटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि संस्थान साइंस एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल के सभी छात्रों, पूर्व छात्रों, डिज़ाइन विभाग, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग, एयरोस्पेस अभियांत्रिकी विभाग तथा उन सभी संकाय सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार और बधाई व्यक्त करता है, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस सफलता में योगदान दिया। यह उपलब्धि तनुश गोयल, महासचिव, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कुशल नेतृत्व में संभव हो सकी। विशेष रूप से त्रिजल श्रीवास्तव (कॉन्टिंजेंट लीडर), रचित चौधरी और मयंक अग्रवाल (उप कॉन्टिंजेंट लीडर्स) की सराहना की जाती है, जिन्होंने टीम का नेतृत्व करते हुए निरंतर परिश्रम और समर्पण के साथ इस ऐतिहासिक सफलता की नींव रखी और संस्थान को गौरव दिलाया।
https://ift.tt/Krx5Ocy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply