रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष आरक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 05005/05006 छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन जनवरी और फरवरी 2025 में किया जाएगा। यह ट्रेन बलिया जिले के सुरेमनपुर, सहतवार, बलिया और चितबड़ागांव स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 05005 छपरा-झूसी माघ मेला आरक्षित विशेष ट्रेन 01, 02, 03, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 30, 31 जनवरी, तथा 01, 13, 14 एवं 15 फरवरी, 2025 को छपरा से रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सुरेमनपुर से 21:30 बजे, सहतवार से 21:50 बजे, बलिया से 22:15 बजे, चितबड़ागांव से 22:30 बजे, करीमुद्दीनपुर से 22:42 बजे, यूसुफपुर से 23:00 बजे, गाजीपुर सिटी से 23:25 बजे, औंड़िहार से 23:57 बजे छूटेगी। अगले दिन यह वाराणसी सिटी से 01:02 बजे, वाराणसी से 01:20 बजे, बनारस से 01:40 बजे, माधो सिंह से 02:17 बजे और ज्ञानपुर रोड से 02:37 बजे छूटकर झूसी सुबह 04:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05006 झूसी-छपरा माघ मेला आरक्षित विशेष ट्रेन 02, 03, 04, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 31 जनवरी, तथा 01, 02, 14, 15 एवं 16 फरवरी, 2025 को झूसी से रात 20:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ज्ञानपुर रोड से 20:47 बजे, माधो सिंह से 21:07 बजे, बनारस से 22:05 बजे, वाराणसी से 22:25 बजे, वाराणसी सिटी से 22:45 बजे, औंड़िहार से 23:57 बजे छूटेगी। अगले दिन यह गाजीपुर सिटी से 00:35 बजे, यूसुफपुर से 01:02 बजे, करीमुद्दीनपुर से 01:15 बजे, चितबड़ागांव से 01:32 बजे, बलिया से 01:50 बजे, सहतवार से 02:17 बजे और सुरेमनपुर से 02:42 बजे छूटकर छपरा सुबह 03:45 बजे पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। इनमें 01 जेनरेटर सह लगेजयान, 01 एल.एस.एल.आर.डी., शयनयान श्रेणी के 06 कोच और वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 07 कोच शामिल हैं।
https://ift.tt/j1KUJok
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply