मेरठ के मवाना, परीक्षितगढ़, बहसूमा व दौराला थाना क्षेत्र में हुई छह चोरी की वारदातों का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। कुल तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। एक आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। एक नजर चोरी की वारदातों पर पुलिस लाइन में एसपी देहात अभिजीत सिंह ने बताया कि मवाना थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के निकट 3/4 दिसंबर की रात चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां छत के रास्ते घुसकर बदमाश सुभाष बुक डिपो, अग्रवाल साइकिल स्टोर और न्यू जैन मिष्ठान भंडार नाम की दुकानों से करीब 40 हजार रुपये चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी का मुकदमा किया और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। खुलासे के लिए सर्विलांस टीम को लगाया एसपी देहात ने बताया कि एक साथ तीन दुकानों में चोरी की गई थी। इसके लिए तीन पुलिस टीम के साथ एक सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन शुरु की और सोमवार रात मील रोड से दो बदमाशों को दबोच लिया। दोनों ने अपने नाम रिजवान पुत्र एहसास व सलमान पुत्र यूनुस निवासी इंचौली बताए। चोरी का सामान किया गया बरामद दोनों बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चोरी का कुछ सामान बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस को एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, चोरी में प्रयुक्त बाइक व करीब 900 रुपये के सिक्के बरामद कर लिए। तीन पुरानी चोरियां भी कुबूलीं एसपी देहात ने बताया कि इन बदमाशों ने तीन और चोरियों को कुबूल किया है। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी शाहरुख पुत्र मेहताब गाजियाबाद के लोनी में रह रहा है। उसके साथ मिलकर इन दोनों ने मवाना में सुभाष चौक के पास एक हार्डवेयर शॉप, बहसूमा व दौराला में भी दो दुकानों को निशाना बनाया था। परीक्षितगढ़ चोरी का 10 दिन में खुलासा एसपी देहात ने 10 दिन पहले परीक्षितगढ़ क्षेत्र में हुई चोरी का भी अनावरण किया। उन्होंने बताया कि सतीश कुमार गर्ग की मैसर्स धर्मदास मुंशीलाल एंड संस नाम से किराना की दुकान है। 6 दिसंबर की सुबह हर रोज की तरह सतीश के पुत्र आयुष गर्ग ने दुकान आकर खोली तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। दुकान का सामान अस्त व्यस्त पड़ा था और चोरी हो चुकी थी। सोमवार रात चोरी की योजना बनाते दबोचा सोमवार देर रात पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान दो संदिग्धों को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस को देखकर एक आरोपी तक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला लेकिन दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जोनी पुत्र लखम चन्द निवासी भीम नगर थाना हापुड़ बताया। फरार साथी की पहचान उसने उस्मान पुत्र निहालशाह निवासी तरवियतपुर सुमाली थाना किठौर के रूप में कराई।
https://ift.tt/Nl0DaoQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply