छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार का गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के मुंशी को किडनैप किया था। जब ठेकेदार मुंशी को बचाने गया, तो उसे मार डाला। मामला पामेड थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मारे गए ठेकेदार की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले इम्तियाज अली के रूप में हुई है। वह काफी समय से नारायणपुर जिले के धोड़ाई इलाके में रह रहा था। नक्सलियों ने मारकर जंगल में लाश फेंकी है। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने वारदात की पुष्टि की है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, नक्सली पहले जेसीबी मशीन के मुंशी का अपहरण किया। अपहरण की खबर मिलने पर ठेकेदार इम्तियाज अली मौके पर पहुंचा। मुंशी को छुड़ाने की कोशिश में ठेकेदार पकड़ में आ गया। नक्सलियों ने रास्ते में ही गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने वारदात के बाद जेसीबी मशीन के मुंशी की रिहाई की। मुंशी ने ठेकेदार के परिजनों को वारदात की जानकारी दी। परिजनों ने पामेड़ पुलिस को सूचना दी। वहीं जानकारी मिलते ही पामेड़ पुलिस की टीम मर्डर स्पॉट के लिए रवाना हो गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि नक्सलियों ने मुंशी को रिहा कर दिया है, जिसने पुलिस और परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। मुंशी के बयान के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल की संभावित लोकेशन चिह्नित की है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बीजापुर एसपी ने बताया कि सुरक्षा बल की टीम मौके पर मौजूद है। अभी ठेकेदार का शव बरामद नहीं हुआ है। इसके पहले भी नक्सली कायराना करतूत को अंजाम दे चुके हैं। नक्सली सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे। कई बार धमकी भरे पोस्टर भी लगा चुके हैं। ………………………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें नक्सलियों ने गला घोंटकर BJP कार्यकर्ता को मार डाला:पर्चे में लिखा-मुखबिर था, ढाई साल में 10 भाजपा नेता, 10 शिक्षादूतों को कुल्हाड़ी से काटा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता की रस्सी से गला घोंट दिया। BJP कार्यकर्ता को उसके ही घर में तड़पा-तड़पाकर मार डाला। बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के सुबह 4-5 बजे हत्या की है। मामला इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजाल कांकेर का है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/fRvOU2Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply