प्रयागराज में चौधरी चुन्नीलाल ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी ने अपने संस्थापक चौधरी चुन्नीलाल की 26वीं पुण्यतिथि जनसेवा और श्रद्धांजलि के रूप में मनाई। इस अवसर पर सोसाइटी के सदस्यों ने तेज बहादुर सप्रू अस्पताल (बेली) और टीबी/क्षय रोग अस्पताल, तेलियरगंज में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी और उनकी धर्मपत्नी मधु चौधरी ने इस कार्य में सहयोग किया। पुण्यतिथि के अवसर पर हिंदुस्तानी अकादमी, प्रयागराज में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इलाहाबाद की पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। चौधरी चुन्नीलाल जनसेवा के सच्चे प्रतीक रीता बहुगुणा जोशी ने चौधरी चुन्नीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे जनसेवा के सच्चे प्रतीक थे, जिन्होंने सरलता, सुलभ नेतृत्व और जनमानस के हित के लिए कार्य किया। उन्होंने यह भी बताया कि चौधरी चुन्नीलाल ने उनके पिता बहुगुणा जी के साथ एक सलाहकार और सहयोगी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। चौधरी चुन्नीलाल के जीवन से प्रेरणा मिली विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता महेश चंद्र चतुर्वेदी ने चौधरी चुन्नीलाल के जीवन से प्रेरणा मिलने की बात कही। उन्होंने बताया कि चौधरी चुन्नीलाल डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों से प्रभावित होकर समाज उत्थान के लिए समर्पित रहे। पूर्व अपर महाधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीकी और सेवानिवृत्त अधिकारी बेनी प्रसाद सहित कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी चौधरी चुन्नीलाल के व्यक्तित्व और कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी ने किया। समिति के महासचिव ज्ञान नारायण कानौजिया ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि मधु चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर प्रसाद, मान सिंह, लालता प्रसाद, बिशन लाल कनौजिया, पूर्व विधायक लाल बहादुर, प्रभा शंकर पांडेय, अनिल मिश्रा, सुभाष तिवारी, पुरुषोत्तम मौर्य, अरविंद सिंह, राकेश कनौजिया, अधिवक्ता दिव्यांशु चौधरी, रणजीत सिंह कुशवाह, राकेश पांडेय, सुशील पाल और जितेंद्र कनौजिया सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/agSoD9j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply