जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र की कोंच बस स्टैंड चौकी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो अपलोड करने और कैमरे के लेन-देन को लेकर शुरू हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद एक सिपाही से भी धक्का-मुक्की हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, नरेश पाठक (पुत्र रमेशचंद्र पाठक, निवासी ककरवई, झांसी) और हर्षित (पुत्र सुनील कुमार, निवासी रामनगर, उरई) तथा उनके मित्र यथार्थ दीक्षित (पुत्र शिवकरन दीक्षित, निवासी नया रामनगर, उरई) का गजेंद्र राठौर उर्फ गज्जू से विवाद चल रहा था। यह विवाद कैमरे के लेन-देन और सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो अपलोड करने को लेकर था। विवाद के दौरान कहासुनी गाली-गलौज और हल्की धक्का-मुक्की में बदल गई। स्थिति बिगड़ती देख उरई कोतवाली की कोंच बस स्टैंड चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल जीवेश कुमार, जो सादा वर्दी में वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया। हालांकि, दूसरे पक्ष के लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और उनसे अभद्रता करते हुए हल्का धक्का भी दे दिया। इसके बाद सिपाही जीवेश कुमार ने चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर चौकी पहुंची, जहां उन्होंने चौकी के अंदर भी हंगामा शुरू कर दिया। इस हाई-वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया। बाद में, हंगामा करने वाले दोनों पक्षों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। उन्होंने कॉन्स्टेबल जीवेश कुमार से भी लिखित रूप में माफी मांगी है। इसे भी जोड़े।इस मामले में उरई कोतवाली के बस स्टैंड चौकी प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने बताया कि आपसी गलतफहमी के कारण यह विवाद हुआ था फिलहाल मामले में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है, वहीं उन्होंने बताया कि घटना 22 नवंबर की है।
https://ift.tt/ZLWrO2H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply