मेरठ के मेट्रो रेल यार्ड में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। चोरी इस यार्ड की रखवाली करने वाले चौकीदार ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर कराई थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किया गया माल बरामद किया है। पहले एक नजर डालते हैं वारदात पर दौराला थाना क्षेत्र के सिवाया गांव में मेट्रो रेल यार्ड बना है। सोमवार सुबह स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचा तो पता चला की यार्ड में चोरी हो गई है। सोनभद्र के नंदलाल पुत्र नरेश यहां ठेकेदार हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दौराला पुलिस वहां आ गई। पुलिस ने छानबीन की और मुकदमा दर्ज कर दिया। CO दौराला के नेतृत्व में टीम गठित SSP डॉ. विपिन ताडा ने CO दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने पड़ताल शुरु की और जल्द ही उसे वहां की पहचान कर ली जिसमें माल ले जाया गया था। पुलिस ने जल्द ही उस वाहन को बरामद कर लिया और उसके मालिक सोहेल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। यार्ड चौकीदारों के इशारे पर हुई चोरी पुलिस लाइन में वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि सोहेल के खुलासे को सुनकर सब हैरान रह गए। उसने बताया कि यार्ड की चौकीदारी करने वाले चार युवकों के इशारे पर उन्होंने यह वारदात की। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त होने वाले वाहन समेत सारा माल बराबर कर लिया। इसके अलावा उन चार चौकीदारों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार – सुहैल पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम पाबली खास थाना कंकरखेडा मेरठ। – रिंकू पुत्र विजय बहादुर निवासी चकरपट्टी पिपरगांव जिला फरुखाबाद। – रमेश पुत्र पानदेव निवासी टागवलवाडी थाना लीठाशाह चम्पावत (उत्तराखण्ड)। – धर्मेन्द्र पुत्र नरेन्द्र निवासी त्यूरी सलेमपुर थाना नवाबगंज फरुखाबाद। – मोनू पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम पाबली खास थाना कंकरखेडा मेरठ । – सोनू उर्फ सिद्धार्थ (फरार)। – राशिद कबाड़ी (फरार)। यह सामान किया गया बरामद : – चार बोरे लोहे के नट। – चार जीआई प्लेट एलुमीनियम। – लोहे की 15 डाईनिंग प्लेट। – लोहे के चार रेल रोलर लोहा। – लोहे की आठ जेसीएफ लोहा। – लोहे की सात सी क्लैम्प। – लोहे की 10 डायमिंग प्लेट लोहा। – घटना में प्रयुक्त एक अदद छोटा हाथी (पिकअप)। – एक आयशर ट्रक (कैन्टर)।
https://ift.tt/UAFaghl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply