बुधवार को पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने कानपुर कमिश्नरेट के थानेदारों संग क्राइम मीटिंग की। क्राइम मीटिंग में साफ कह दिया गया कि अब थाने और कमरों में रेस्ट करने वाले थानेदारों को थाने की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। उन्होंने गोविंद नगर इंस्पेक्टर से कहा कि थाना क्षेत्र से बोरे में भरकर मोबाइल लेकर चोर ऑटो में रखते हैं और फरार हो जाते हैं आप क्षेत्र में निकलते नहीं है… क्या करते रहते हैं? आराम इतना ही प्यारा है तो साइड पोस्टिंग करा लीजिए। वहीं उन्होंने कहा कि मौसम बदल रहा है, चोरी की घटनाएं किसी हालत में नहीं होनी चाहिए। अगर आप क्षेत्र में गश्त करेंगे तो निश्चित रूप से चोरी पर लगाम लगाई जा सकती है। थानों से खुद भी निकलिए और पेट्रोलिंग पार्टी को भी निकालिए। गलियों से लेकर सड़क और मुख्य बाजारों में पुलिस का मूवमेंट दिखना चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि चौकीदारों के साथ बैठक कर उन्हें अलर्ट करें। थानाक्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों का डॉयरेक्शन लगातार चेक करते रहें, अगर फरफार्मेंस ठीक है तो ही थानों में तैनाती रहेगी। उन्होंने सीएम डेशबोर्ड और आईजीआरएस की गिरती रैंकिंग को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि हर हाल में आईजीआरएस की रैंकिंग अपने अपने थानों की ठीक करें। थाने में आने वाले फरियादी संतुष्ट होने चाहिए पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने कहा कि थाने में आने वाला फरियादी हर हाल में संतुष्ट होना चाहिए। पुलिस कर्मियों पर कोई आरोप न लगे, इस बात का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने बाबूपुरवा, कोहना, ग्वालटोली, जाजमऊ और कल्याणपुर इंस्पेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग रेड जोन में हैं, बहुत दिन इस तरह से काम नहीं चल पाएगा। आपके थाना क्षेत्र में कितने इनामी अपराधी है… संख्या बताने पर पूछा गया कि इनाम कब हुआ और कब बढ़ा है? इसका जवाब देने पर कहा गया कि अभी तक ये क्रिमिनल्स बाहर क्यों घूम रहे हैं? क्या चाहते हैं कि लगातार वारदातें होती रहें। रात में खुलने वाली दुकानों को चेक करें इस पर थानेदारों ने सिर नीचा कर लिया सभी थानेदारों को नाइट चेकिंग करने और संदिग्ध लोगों के मिलने पर टोकने के लिए कहा गया। थानाक्षेत्र में कहां–कहां रात के समय देर तक दुकानें खुल रही हैं, इनकी जांच करने के लिए कहा गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दुकानें खुलने पर यहीं अपराधी रुकते हैं और शिकार की तलाश करते हैं। जिन थाना क्षेत्रों में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे समेत सार्वजनिक स्थल हैं, वहां लगातार चेकिंग कर संदिग्धों की धरपकड़ के लिए कहा गया।
https://ift.tt/2sEJmoB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply