बेवर थाना क्षेत्र के काजीटोला उत्तरी धनकरी मोहल्ले में एक बंद मकान में चोरी हुई। घटना के 20 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की है। पुलिस केवल जांच और कार्रवाई का आश्वासन दे रही है, जिससे पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। यह घटना शुक्रवार रात को हुई। गृहस्वामी आकाश पुत्र ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ फर्रुखाबाद के मदनपुर गांव में एक त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने गए थे। इसी दौरान चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने घर से डेढ़ लाख रुपए नकद, मां और छोटी बहू के कीमती जेवरात, एक एलईडी टीवी और चढ़ावे की साड़ियों सहित अन्य सामान चुरा लिया। बताया जा रहा है कि चोर घने कोहरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। रात करीब तीन बजे कुत्तों के लगातार भौंकने पर पड़ोसियों को कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ। पड़ोसी सोनू पुत्र रमेश ने तुरंत गृहस्वामी को फोन कर घटना की सूचना दी। जब आसपास के लोग बाहर निकले, तब तक तीन अज्ञात चोर घने कोहरे का लाभ उठाकर वहां से भाग चुके थे। पीड़ित परिवार के घर लौटने पर उन्हें सामान बिखरा मिला, जिससे चोरी की पुष्टि हुई। चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोरों को गली से निकलते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर भी दी है। इसके बावजूद, 20 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज न होने से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि इतनी बड़ी चोरी के बावजूद पुलिस केवल जांच का आश्वासन दे रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल चुकी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, रिपोर्ट दर्ज न होने के कारण क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।
https://ift.tt/ngcKBv5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply