गाजियाबाद में बुजुर्ग की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल ने चोरी की कार से बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी हेड कॉन्स्टेबल दीपक कुमार दिल्ली के शाहदरा जिले के साइबर थाने में तैनात है। घटना गाजियाबाद के सूर्य नगर इलाके में 14 दिसंबर को हुई। सुबह टहलने निकला था बुजुर्ग 14 दिसंबर की सुबह बुजुर्ग व्यक्ति अपनी नियमित सैर पर निकले थे। एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गाजियाबाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज की मदद से कार और उसके चालक की पहचान की गई। जांच में सामने आया कि दुर्घटना में शामिल कार चोरी की थी और उसे दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल दीपक कुमार चला रहा था। हिट एंड रन का केस दर्ज पुलिस ने दीपक कुमार को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान चोरी की कार भी बरामद कर ली गई। लिंक रोड थाने में हिट एंड रन और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस फिलहाल पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है।
https://ift.tt/2MdeL6v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply