लखनऊ में बुजुर्ग की हत्या उसके करीब आए युवक ने की थी। आरोपी सामने वाले घर में काम करने आता था। बुजुर्ग नीलिमा घर में अकेली रहती थीं तो वह दादी-दादी बोलकर करीब आ गया था। उसने बुजुर्ग के बारे में करीब सभी जरूरी जानकारी इकट्ठा की थी। उसे यह भी पता था कि उनका खाना कितने बजे आता है। उसी बीच नीलिमा का गेट काफी देर तक खुला रहता है। मौका पाकर वह गेट से अंदर चला गया। बाद में जब उसे नीलिमा ने अंदर देख लिया तो उसने बचने के लिए उनका गला कस दिया। फिर रात होने का इंतजार करता रहा। पूरा मामला जानिए… मामला जानकीपुरम की जानकी विहार कॉलोनी का है। यहां रहने वाले नीलिमा श्रीवास्तव (70) की 2 नवंबर को हत्या कर दी गई। घर में उनकी लाश मिली। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। पुलिस को इस मामले CCTV फुटेज मिली थी जिसमें एक संदिग्ध मफलर बांधकर बाहर निकलता दिखा। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। उसने बताया है कि नीलिमा के घर के ठीक सामने रहने वाले एक प्रशासनिक अफसर के घर काम करने आता था। बुजुर्ग महिला को दादी कहकर बुलाता था। वह किसी से भी बातचीत में घुलमिल जाती थीं। चोरी के इरादे से घुसा, विरोध पर की हत्या पुलिस ने अभी आरोपी की पहचान नहीं बताई है। वह मंगलवार दोपहर चोरी की नीयत से नीलिमा के घर घुसा था। नीलिमा के विरोध करने पर उसने उनका गला कसकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह घर के अंदर ही देर रात तक छिपा बैठा रहा। मौका मिलने पर वह शॉल ओढ़कर और मुंह बांधकर बाहर निकला और फरार हो गया। दो साथी और थे साथ, पुलिस दे रही दबिश एसीपी अलीगंज सैयद अरीब अहमद के अनुसार, इस वारदात में आरोपी के दो साथी और भी शामिल थे। उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पुलिस को कई अहम सुराग और शुरुआती साक्ष्य मिले हैं। जेवर और नकदी की लूट, बरामदगी में जुटी पुलिस आरोपी ने नीलिमा के घर की अलमारी का लॉकर तोड़कर जेवर और नकदी लूटी थी। पुलिस अब उस माल की बरामदगी में लगी है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि संदिग्ध अक्सर प्रशासनिक अफसर के घर काम करने आता-जाता था और नीलिमा से भी बातचीत हो जाती थी। इसी दौरान उसे शक हुआ कि नीलिमा के घर में काफी मात्रा में जेवर रखे हैं, इसलिए उसने चोरी की योजना बनाई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का राजफाश कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की औपचारिक घोषणा की जाएगी। घर बड़ा होने पर ज्यादा सामान होने की थी आशंका पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रशासनिक अफसर के घर काम करने वाले के जरिए करीब आया। मिलनसार होने के चलते नीलिमा आसानी से सबसे घुलमिल जाती थीं। बाहर से घर बड़ा दिखता था। आरोपी लगता था कि अंदर ज्यादा माल है। इसके चलते ही उसने चोरी की योजना को तैयार किया। आरोपी नीलिमा के घर की लंबे समय से रेकी कर रहा था। उसको पता था कि नीलिमा का खाना 12 से 1 के बीच आता है ऐसे समय गेट खुला रहता है। जिसका फायदा उठाकर वह आसानी से घर में घुस गया। इसके बाद महिला का खाना आया। आरोपी ने उसी समय चोरी का प्लान किया। उसी समय नीलिमा ने देख लिया तो हत्या कर दी।
https://ift.tt/NWoKlQj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply