DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चेयरमैन ने खुद पर चलवाई गोली, चार आरोपी गिरफ्तार:असलहा लाइसेंस पाने के लिए रची सजिश, 1 लाख में तय किया था सौदा

जौनपुर पुलिस ने मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन संजय जायसवाल के घर पर 10 महीने पहले हुई गोलीबारी का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, चेयरमैन ने असलहा लाइसेंस या सुरक्षा पाने के लिए खुद ही अपने घर पर गोली चलवाई थी। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने शनिवार को पुलिस लाइन में बताया कि मछलीशहर पुलिस और गामा टीम को शुक्रवार को सूचना मिली थी। इसके बाद जंघई के कोटिया पुलिया के पास से तीन वयस्क और एक बाल अपचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी की दो बाइक और एक पिस्टल (हिमांशु मिश्रा से) बरामद की गई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि 23 फरवरी 2025 को चेयरमैन के आवास पर हुई गोलीबारी की घटना को हिमांशु मिश्रा और निर्देश सिंह ने अंजाम दिया था। निर्देश सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई नमन सिंह, जो उस समय जेल में थे, के कहने पर यह फायरिंग की गई थी। निर्देश सिंह के अनुसार, चेयरमैन ने नमन सिंह से संपर्क कर अपने घर पर गोली चलवाने के लिए कहा था। इसके बदले में उन्हें एक लाख रुपये देने का वादा किया गया था। नमन सिंह के आदेश पर निर्देश सिंह ने हिमांशु मिश्रा के साथ मिलकर चेयरमैन की योजना के तहत घर पर तीन गोलियां चलवाईं। निर्देश सिंह ने यह भी बताया कि चेयरमैन और उनके भाई के बीच झगड़ा चल रहा था, जिसके कारण चेयरमैन सुरक्षा या आर्म्स लाइसेंस चाहते थे। एसपी सिटी ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी। यदि चेयरमैन की संलिप्तता में सत्यता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


https://ift.tt/gTJ4iQ7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *