DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चेन पुलिंग करने में कानपुरिये टॉप पर:रेलवे की लगातार कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे यात्री, प्रयागराज मंडल में हैं 21 स्टेशन

ट्रेन को बिना कारण के चेन पुलिंग करके रोकने में कानपुरिये सबसे आगे हैं। प्रयागराज मंडल रेलवे की ओर से हाल ही में यह आंकड़े जारी किए गए हैं। बीते 8 महीने के आंकड़ों पर नजर डाले तो कुल 4022 बार चेन पुलिंग करके गैर कानूनी रूप से ट्रेन को रोका गया है। इसमें सबसे ज्यादा चेन पुलिंग के मामले कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया। लेकिन इसके बाद भी चेन पुलिंग लगातार हो रही है, जिसके कारण आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इमरजेंसी के लिए बजाया जाता है अलार्म रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों में अलार्म लगाया जाता है, जिसे इमरजेंसी के समय यात्रियों के द्वारा बजाया जाता है, जिसके बाद ट्रेन रोक दी जाती है। लेकिन इमरजेंसी या किसी घटना के समय इस्तेमाल की जाने वाली इस सुविधा का इस्तेमाल यात्री गलत तरीके से करते हैं। जानबूझकर ट्रेनों में चेन पुलिंग की जाती है और लोग अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन को आउटर या नॉन स्टॉपेज वाले स्टेशनों पर रोक देते हैं। प्रयागराज मंडल में कुल 21 स्टेशन आते हैं और इन सभी में चेन पुलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन इन सभी में कानपुर का सेंट्रल स्टेशन सबसे आगे है। ट्रेन रोकने में 4022 लोग हुए गिरफ्तार प्रयागराज मंडल में अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (ACP) के मामले में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 4022 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 1 अप्रैल 2025 से नवंबर 2025 तक कुल 4022 लोगों ने अवैध रूप से चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकी, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें अप्रैल 2025 में 413, मई में 599, जून में 617, जुलाई में 579, अगस्त में 564, अक्तूबर में 486, सितम्बर में 513 और नवंबर 2025 में 251 लोगों ने अवैध रूप से चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका। जिसके बाद इन सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया ओर जुर्माना वसूला गया। कानपुर टॉप पर, दूसरे नंबर पर है टूंडला चेन पुलिंग के आंकड़ों पर नजर डाले तो कानुपर सेंट्रल स्टेशन में अप्रैल 2025 से अब तक कुल 625 चेन पुलिंग के मामले हुए हैं। इसके बाद टूंडला में 388, इटावा में 285, प्रयागराज जंक्शन में 284, फतेहपुर में 283, अलीगढ़ में 268, नैनी जंक्शन में 256, मिर्जापुर में 214, मानिकपुर में 207, फफूंद में 154, सूबेदारगंज में 149, शिकोहाबाद में 144, प्रयागराज छिवकी में 123, जीएमसी में 105, हाथरस में 104, चुनार में 102, खुर्जा में 97, फ़िरोज़ाबाद में 96, दादरी में 84, पनकी धाम में 36 और कानपुर अनवरगंज स्टेशनपर 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लोगों को जागरुक करने को चल रहा अभियान उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि अवैध रूप से बिना कारण के चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकना अपराध है। इससे अन्य यात्रियों को असुविधा होती है और ट्रेनें भी लेट हो जाती हैं। लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार रेलवे की ओर से अभियान चलाया जा रहा है कि वह ऐसा बिल्कुल न करें। इसके बाद भी ऐसा करने वालों के खिलाफ आरपीएफ सख्त कार्रवाई कर रही है।


https://ift.tt/j86bnvg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *