कानपुर जू में निकितिन धीर अपने परिवार के साथ पहुंचे। जू में घूमने आए लोग अभिनेता के साथ सेल्फ़ी और रील बनाते हुए दिखाई पड़े। कानपुर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता वहां बाघ और शेर के बाड़े में घूमते नजर आए। निकितिन धीर ने सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में खतरनाक विलेन ‘तांगाबाली’ का रोल निभाया था। सर्दियों के बीच गुलाबी धूप में अभिनेता ने पक्षियों को मूंगफली के दाने खिलाए। जैसे ही जू में मौजूद पर्यटकों की नजर अभिनेता पर पड़ी, लोग कुछ सेकंड के लिए यकीन ही नहीं कर पाए। पहले फुसफुसाहट हुई, फिर कैमरे निकाले और देखते ही देखते निकितिन धीर के चारों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, फिल्मी पर्दे पर खौफ पैदा करने वाले ‘तांगाबाली’ असल जिंदगी में बेहद सरल और मिलनसार नजर आए। उन्होंने न सिर्फ प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, बल्कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी से मुस्कुराकर बातचीत की। जू में घूमते हुए अभिनेता ने वन्यजीवों को करीब से देखा और कानपुर जू की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चिड़ियाघर नहीं, बल्कि कानपुर की शान है। साफ-सुथरा वातावरण, बेहतर रख-रखाव और जानवरों के लिए बना प्राकृतिक माहौल इसे खास बनाता है। शायद यही वजह है कि यहां सिर्फ कानपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचते हैं। अचानक जू पहुचे अभिनेता को देख पहले से मौजूद लोग बेहद उत्साहित नजर आए। लोगों के लिए यह पल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से फैलने लगी और कानपुर जू एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया। इस अचानक दौरे ने कानपुर जू की रौनक और पहचान दोनों को नया रंग दे दिया।
https://ift.tt/rN7POgE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply