मुजफ्फरनगर में गुरुवार देर रात शिव चौक पर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम को चकमा देकर एक स्कॉर्पियो सवार युवक तेज रफ्तार से भाग निकले। इस दौरान आरोपी युवकों ने चेकिंग कर रहे एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। एसपी सिटी ने किसी तरह खुद को बचाया और कार का डोर हैंडल पकड़ लिया, लेकिन चालक ने हैंडल छुड़ाकर गाड़ी भगा दी। यह घटना तब हुई जब नगर कोतवाली पुलिस और एसपी सिटी की टीम शिव चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चला रही थी। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के झंडे लगी एक स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया। रोकने पर ड्राइवर ने अचानक एक्सीलेटर दबाया। पुलिसकर्मियों को कुचलते हुए भागने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसपी सिटी ने कार का डोर हैंडल पकड़कर चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने गाड़ी घसीटते हुए आगे बढ़ा दी, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। घटना के बाद एसपी सिटी ने तुरंत पुलिस को अलर्ट जारी किया और पूरे इलाके में घेराबंदी की गई। लगभग एक किलोमीटर पीछा करने के बाद अहिल्याबाई चौक स्थित सरकारी अस्पताल के पास स्कॉर्पियो को घेरकर रोक लिया गया। कार में सवार चारों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस उन्हें थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक नशे में थे और भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगाकर खुद को बड़ा नेता दिखाने की कोशिश कर रहे थे। एसपी सिटी रुस्तम जी ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ असामाजिक तत्व संगठनों के झंडे का दुरुपयोग कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस ने स्कॉर्पियो को सीज कर लिया है और अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
https://ift.tt/4xOrjK1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply