बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अरूवा में सोमवार देर शाम भीषण आग लग गई। चूल्हे की चिंगारी से लगी इस आग में दो छप्परनुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिससे दो परिवार बेघर हो गए। जानकारी के अनुसार, ग्राम अरूवा निवासी लवकुश पुत्र मलखान के घर उनकी पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थीं। कुछ देर के लिए उनके बाहर जाने पर चूल्हे से निकली चिंगारी ने छप्पर में आग पकड़ ली। तेज हवा के कारण आग कुछ ही मिनटों में विकराल हो गई और घर में रखा सारा घरेलू सामान नष्ट हो गया। आग की चपेट में पास में स्थित रामअचल पुत्र स्वामी प्रसाद का छप्पर भी आ गया। इसमें रखा हुआ धान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इस अचानक हुई घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और क्षति का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की। ग्राम प्रधान ने बताया कि दोनों पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब हैं और मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। इस अग्निकांड में उनका सब कुछ जलकर खाक हो गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
https://ift.tt/jDZIdxH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply