फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम पूर्व और वर्तमान प्रधान पक्षों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों से कुल नौ लोग घायल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पूर्व प्रधान रामप्रसाद निषाद और वर्तमान प्रधान लोकनाथ पाल के बीच पुरानी चुनावी रंजिश चल रही है। घटना उस समय हुई जब पूर्व प्रधान रामप्रसाद अपने साथी सुरेंद्र के साथ बाइक से कोट गांव जा रहे थे। रामप्रसाद निषाद के आरोप के मुताबिक, खदेरी नदी पुल के पास लोकनाथ के भाई सीताराम, श्यामलाल और नीरज ने उनकी बाइक रोककर गाली-गलौज की। विरोध करने पर उन पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस हमले में सुरेंद्र, मैना देवी, सोनू, इंद्ररानी और सोमवती घायल हुए। दूसरी ओर, वर्तमान प्रधान लोकनाथ पाल ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान रामप्रसाद अपने साथियों के साथ नशे की हालत में उनके घर के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज कर रहा था। जब उनके भाई सीताराम ने इसका विरोध किया, तो पूर्व प्रधान और उनके साथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में लोकनाथ, सीताराम, श्यामलाल और नीरज घायल हो गए। थानाध्यक्ष विद्याप्रकाश सिंह ने बताया कि यह मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा है। दोनों पक्षों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है।
https://ift.tt/FygKBGQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply