गोरखपुर की वॉलीबॉल खिलाड़ी आकांक्षा पांडेय चीन के शांगनू में आयोजित स्कूली अंडर 15 विश्व वालीबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद सोमवार सुबह गोरखपुर लौटी। इस अचीवमेंट के बाद वापस लौटने पर आकांक्षा का गाड़ियों के काफिले और ढोल- नगाड़े, गाजे- बजे साथ भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर जिला वॉलीबॉल संघ और वॉलीबॉल खिलाड़ियों उनकी स्वागत में उन्हें लेने पहुंचे। वहां से बाहर निकलते ही वॉलीबॉल के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने आकांक्षा के ऊपर पुष्प वर्षा किया गया। साथ ही माल्यार्पण कर आकांक्षा पांडेय जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाए। उसके बाद लगभग पचास गाड़ियों का काफिला आकांक्षा पांडेय को लेकर नन्दानगर, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, से एमइ गेट, रेलवे चौराहा होते हुए विछिया हनुमान मंदिर पर पहुंचा। जहां पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेमनाथ शुक्ला के नेतृत्व में मोहल्ले के लोगों ने आकांक्षा पांडेय को माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद पैदल मार्च करते हुए, ढोल- नगाड़े बजाते हुए आकांक्षा पांडेय के आवास जंगल तुलसी राम पहुंचा जहां आकांक्षा पांडेय की माता ज्योति पांडेय, बहन श्रेया पांडेय ने आकांक्षा की आरती उतारी और अनन्त शुभकामनाएं दी। पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने किया उत्साहवर्धन
माल्यार्पण कर स्वागत करने वालों में जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव बैजनाथ मिश्र, रमेश राय, अमित बच्चन, अंनिकेश, बृजेश यादव, कोच वालीबाल श्यामनारान, प्रेमनाथ, संतोष कुमार, आकांक्षा पांडेय के पिता चंद्र प्रकाश पांडेय, माता, बहन व अन्य शामिल रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवेश यादव, संगम अध्यक्ष युवा शक्ति संगठन, अखिलेश यादव, शशांक गुप्ता, विक्रम आजाद, हदीस यादव, शशांक शुभम श्रीवास्तव, संदीप भारद्वाज, अरुण कन्नौजिया, सूरज पासवान, शोयेब, वॉलीबॉल खिलाड़ी शिवा, अभिषेक, अंश, विवेक, श्रेया सिंह, खुशी, स्नेहा कुशवाहा आकांक्षा राय, महिमा सिह, श्रृधि शुक्ला, जुनैन हबीबी, संजना गुप्ता के साथ लोगों के आकांक्षा का उत्साह वर्धन किया।
https://ift.tt/XsMPxRe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply