पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में सम्पूर्णानगर चीनी मिल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। शनिवार को ड्यूटी जाते समय गन्ने से भरे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान गांव रामनगर निवासी रतेंद्र मौर्या पुत्र शिवमूरत मौर्या के रूप में हुई है। यह हादसा शांतिनगर स्थित चीनी मिल के पास हुआ। रतेंद्र मौर्या अपने गांव के गुड्डू गुप्ता के साथ बाइक पर सवार होकर चीनी मिल जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से आ रहे गन्ने से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन घायल रतेंद्र को तुरंत इलाज के लिए पलिया ले जा रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर हजारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हजारा थाना अध्यक्ष ने मामले की पुष्टि की है और पुलिस ने ट्रक व उसके चालक के संबंध में जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई बब्लू मौर्या ने बताया कि रतेंद्र विवाहित थे और उनका आठ साल का एक बेटा है। उनकी पत्नी गर्भवती हैं। परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की मृत्यु से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
https://ift.tt/X0rGZ2u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply