लखनऊ के चिनहट बाजार स्थित रावण दहन स्थल पर बनी अस्थायी दुकानों में रविवार सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर फैशन बाजार (घर संसार), मुकेश कोयला भंडार, चम्मच टी स्टाल, राजा कूल कार्नर एंड पान मसाला और सचिन पूजन भंडार समेत कुल छह दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकानदारों को 40 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग सबसे पहले फैशन बाजार (घर संसार) में लगी और देखते ही देखते आसपास की दुकानों में फैल गई। दुकानदार मोहम्मद रफी (निवासी नंदी विहार कॉलोनी, चिनहट) ने बताया कि सुबह के समय अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी। प्लास्टिक और कपड़ों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। दुकान में रखा सारा सामान जल गया, वहीं पास खड़ा एक ई-रिक्शा भी आग की चपेट में आ गया। दुकान में सो रहे पांच लड़कों के मोबाइल फोन भी जलकर नष्ट हो गए। इस दुकान में ही करीब 30 से 35 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मुकेश कोयला भंडार के मालिक मुकेश कनौजिया (निवासी छोटी मस्जिद के पास, चिनहट) ने बताया कि उनका एक हेल्पर सुबह शौच के लिए बाहर गया था। लौटकर आने पर उसने दुकान में आग लगी देखी और तुरंत सूचना दी। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। दुकान में रखा करीब 5 से 6 लाख रुपये का कोयला, अन्य सामान और एक मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गई। राजा कूल कार्नर एंड पान मसाला के दुकानदार वीरेंद्र कश्यप (निवासी सतरिख रोड, बड़ी मस्जिद, चिनहट) के अनुसार उनकी दुकान में रखा करीब 2 से 3 लाख रुपये का सामान आग में नष्ट हो गया। वहीं चम्मच टी स्टाल के दुकानदार ने बताया कि गैस सिलेंडर और चाय-पान मसाले का सामान जलने से करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने से आग और ज्यादा भयावह हो गई। सूचना पर दमकल विभाग की 7 से 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
https://ift.tt/GXmDlhw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply